पन्ना। दिल्ली में पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से किसान कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं, तो वहीं कई जगहों से किसानों के आत्महत्या के मामले भी सामने आ रहे हैं. पन्ना में भी बीते एक सप्ताह में दो किसानों द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आ चुके हैं. जिससे कहीं न कहीं किसानों में मानसिक तनाव की स्थिति निर्मित है. एक बार फिर जिले में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
कोतवाली के ककरहटी चौकी अंतर्गत मुट्वा गांव में एक किसान ने फांसी लगा ली है. जानकारी के मुताबिक किसान ने गांव के ही एक युवक से प्रताड़ित होकर अपने खेत मे फांसी लगाई है. बताया जा रहा है कि मृतक किसान अपने घर से खेत गया हुआ था. समय ज्यादा होने के बाद भी जब वह खेत से नहीं लौटा. तो परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की. जब खेत में जाकर देखा तो पाया कि किसान खेत में एक पेड़ पर फांसी में लटका हुआ है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही FSL की टीम ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया. मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पन्ना भेजा गया है.
बरामद हुआ सुसाइड नोट
पुलिस को मृतक किसान के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उसने गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा परेशान किए जाने की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है. यह बात भी सामने आ रही है की देवेंद्रनगर थाने में एक मोटर चोरी का मामला पंजीबद्ध हुआ था. इस मामले में देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने कुछ दिनों पहले दोषियों को गिरफ्तार करते हुए मृतक किसान के घर के भूसे में छिपाई गई मोटर भी जब्त की थी. अटकले लगाई जा रही है कि मृतक किसान को डर था कि कही उसके खेत से जब्त की गई चोरी की मोटर में उसका नाम न आ जाए, जिसके चलते उसने ऐसा किया.