ETV Bharat / state

युवती का शव संदिग्घ अवस्था में मिलने का मामला, परिजन ने उठाई उच्चस्तरीय जांच की मांग - मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

जिले के ग्राम मड़ैयन में 2 अक्टूबर को एक लड़की का शव अर्धनग्न अवस्था में जंगल में नाले पर पड़ा मिला था. जिसमें पुलिस ने मंगेतर को गिरफ्तार किया था, लेकिन ग्रामीणों और परिजनों का आरोपी है कि पुलिस ने कार्रवाई ठीक से नहीं की है जिसे लेकर आज परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

family demanded a re-investigation in the case of the woman's body found in suspicious circumstances
बीते दिनों युवती का शव संदिग्घ अवस्था में मिलने वाले मामले में परिजनों ने की फिर से जांच करने की मांग
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:00 PM IST

पन्ना। मड़ैयन गांव में बीते दो अक्टूबर को अर्धनग्न अवस्था में 20 साल की युवती की लाश नाले में मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लड़की के मंगेतर को पड़कर मामले का खुलासा भी किया था, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से परिजन और गांव वाले संतुष्ट नहीं हैं, परिजन और ग्रामीणों ने पन्ना कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीआईजी के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कोतवाली पन्ना के प्रभारी को सस्पेंड करने सहित मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. परिजन ने चेतावनी दी कि अगर मामले में 10 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन करेंगे.

बता दें की पन्ना जिले में बीते 2 अक्टूबर को एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां पर पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 20 वर्षीय लड़की का शव अर्धनग्न अवस्था मे बीच जंगल मे नाले में मिला था. जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था और परिजनों को जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले में खुलासा करते हुए लड़की के मंगेतर को पकड़कर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया था.

पुलिस की कार्रवाई से नाराज ग्रामीण और परिजन

पुलिस ने बताया था कि आरोपी मंगेतर ने लड़की की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि लड़की अपने मंगेतर का फोन नही उठती थी. जिससे उसे शक होने लगा था की उसका किसी और के साथ प्रेम प्रसंग हैं जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से परिजन और ग्रामीण नाराज हैं और वह आज पन्ना कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

परिजन ने पुलिस पर लगाए आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जल्दबाजी में मामले में लापरवाही की है, क्योंकि पुलिस ने सिर्फ हत्या का खुलासा किया है, जिसमें एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि जिस हालत में लड़की का शव मिला था, जिससे लड़की के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात की जाने की संभावना है, लड़की के शव को चाकुओं से गोदा गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मामले की छानबीन अच्छे से नहीं की है और एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि मामले में और भी आरोपियों के शामिल होने की संभावना है.

ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल पर बहुत से सबूत मिले थे, लेकिन पुलिस ने उन सबूतों के आधार पर मामले जांच नही की. वहीं इस घटना में हत्या के साथ साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन पुलिस ने मामले में लापरवाही की है वहीं अभी तक पुलिस ने लड़की का मोबाइल जब्त नहीं किया है और ना ही दुष्कर्म का खुलासा किया है, जिसके बाद ज्ञापन सौंपकर मामले की सही जांच की मांग जल्द से जल्द की है.

पन्ना। मड़ैयन गांव में बीते दो अक्टूबर को अर्धनग्न अवस्था में 20 साल की युवती की लाश नाले में मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लड़की के मंगेतर को पड़कर मामले का खुलासा भी किया था, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से परिजन और गांव वाले संतुष्ट नहीं हैं, परिजन और ग्रामीणों ने पन्ना कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीआईजी के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कोतवाली पन्ना के प्रभारी को सस्पेंड करने सहित मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. परिजन ने चेतावनी दी कि अगर मामले में 10 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन करेंगे.

बता दें की पन्ना जिले में बीते 2 अक्टूबर को एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां पर पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 20 वर्षीय लड़की का शव अर्धनग्न अवस्था मे बीच जंगल मे नाले में मिला था. जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था और परिजनों को जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले में खुलासा करते हुए लड़की के मंगेतर को पकड़कर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया था.

पुलिस की कार्रवाई से नाराज ग्रामीण और परिजन

पुलिस ने बताया था कि आरोपी मंगेतर ने लड़की की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि लड़की अपने मंगेतर का फोन नही उठती थी. जिससे उसे शक होने लगा था की उसका किसी और के साथ प्रेम प्रसंग हैं जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से परिजन और ग्रामीण नाराज हैं और वह आज पन्ना कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

परिजन ने पुलिस पर लगाए आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जल्दबाजी में मामले में लापरवाही की है, क्योंकि पुलिस ने सिर्फ हत्या का खुलासा किया है, जिसमें एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि जिस हालत में लड़की का शव मिला था, जिससे लड़की के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात की जाने की संभावना है, लड़की के शव को चाकुओं से गोदा गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मामले की छानबीन अच्छे से नहीं की है और एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि मामले में और भी आरोपियों के शामिल होने की संभावना है.

ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल पर बहुत से सबूत मिले थे, लेकिन पुलिस ने उन सबूतों के आधार पर मामले जांच नही की. वहीं इस घटना में हत्या के साथ साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन पुलिस ने मामले में लापरवाही की है वहीं अभी तक पुलिस ने लड़की का मोबाइल जब्त नहीं किया है और ना ही दुष्कर्म का खुलासा किया है, जिसके बाद ज्ञापन सौंपकर मामले की सही जांच की मांग जल्द से जल्द की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.