ETV Bharat / state

Panna Tiger Reserve: नेशनल पार्क सहित बफर जोन में संपन्न हुआ सर्वे, तीन दिनों में खोजे 90 प्रजातियों के पक्षी - पन्ना लेटेस्ट न्यूज

पन्ना टाइगर रिजर्व सहित बफर जोन (दमोह जिले में) में पहली बार एक सर्वे किया गया जिसमें तीन दिन में 90 प्रजातियों के पक्षी खोजे गए हैं. इस सर्वे में 22 राज्यों के 60 पक्षी विशेषज्ञों ने भाग लेकर इस कार्य को पूरा किया.

Panna Tiger Reserve
पन्ना टाईगर रिजर्व में सहित बफर जोन में संपन्न हुआ सर्वे
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 7:52 PM IST

दमोह/पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व सहित बफर जोन में पहली बार एक सर्वे किया गया जिसमें तीन दिन में 90 प्रजातियों के पक्षी खोजे गए हैं. इस सर्वे में 22 राज्यों के 60 पक्षी विशेषज्ञों ने भाग लेकर इस कार्य को पूरा किया.

इसलिए है खास पहचान
टाईगर और गिद्धों के रहवास के लिए देश भर में प्रसिद्ध पन्ना टाईगर रिजर्व और उसी के अंतर्गत आने वाले बफर जोन (दमोह जिले में) पहली बार पक्षी सर्वे किया गया. तीन दिन तक चले इस सर्वे को 22 राज्यों के 60 पक्षी विशेषज्ञों ने पूरा किया. वैसे तो टाईगर रिजर्व और बफर जोन में टाईगर और गिद्धों के अलावा तेंदुआ, चीतल, बारहसिंगा सहित कई प्रजातियों के वन्य जीव समूह पाए जाते हैं, लेकिन टाईगर और गिद्धों की वजह से इसकी खास पहचान है.

Panna Tiger Reserve
तीन दिनों में खोजे 90 प्रजातियों के पक्षी

ऐसे हुआ सर्वे
नेशनल पार्क सहित बफरजोन क्षेत्र में पक्षी विशेषज्ञों ने शनिवार एवं रविवार की शाम तक पन्ना टाइगर रिजर्व की सभी 12 रेंज में एक साथ सर्वे कार्य किया, इसमें उन्होंने रात में सक्रिय रहने वाले पक्षियों की पहचान की. साथ ही विशेषज्ञों ने पक्षियों की आवाजों से उनकी पहचान की. इस सर्वे में उनके द्वारा आधुनिक तकनीक से लैस उपकरण भी उपयोग में लाए गए.

Panna Tiger Reserve
तीन दिनों में खोजे 90 प्रजातियों के पक्षी

इस नेशनल पार्क में नजर आएं दुर्लभ काले हिरण, जानें भारतीय संस्कृति में क्या है महत्व

डाटा के आधार पर होगा रखरखाव
सर्वे कार्य के लिए पांच-पांच लोगों की 12 टीम बनाई गई थी, जिसमें एक टीम में दो पक्षी विशेषज्ञों के अलावा एक लोकल गाइड, जिस्पी चालक और गार्ड को शामिल किया गया था. रविवार को पक्षी सर्वे समाप्त होने के बाद सर्वे में संग्रहित किए डाटा को एकत्र किया गया, जिसका अब विश्लेषण किया जाएगा. इसमें जो पक्षी एक से अधिक बार आ रहे होंगे वे अपने आप अलग हो जाएंगे. साथ ही विश्लेषित डाटा के आधार पर ही पक्षियों के समुचित रखरखाव के लिए पार्क प्रबंधन आगामी योजना बनाएगा.

Panna Tiger Reserve
तीन दिनों में खोजे 90 प्रजातियों के पक्षी

दुर्लभ प्रजाति के पक्षी मिले

टाइगर रिजर्व और मड़ियादो बफर में मिले 90 प्रजाति के पक्षियों का सर्वे हो गया है. मड़ियादो बफर में करीब 90 प्रजाति के पक्षियों की मौजूदगी सर्वे टीम के द्वारा बताई गई है, हालांकि अभी किस-किस प्रजाति के पक्षी हैं इसकी जानकारी नहीं है. डाटा आने के बाद सटीक जानकारी प्राप्त होगी. सर्वे के दौरान मिले करीब 90 प्रजातियों के पक्षियों में काला गिद्ध, पीले पैर वाला कबूतर, नीलसागर के अलावा दो दुर्लभ प्रजाति के धारीदार बगुला और लाल सिर वाला गिद्ध मिले हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व एवं मडियादो बफर जोन में पहली बार किया सर्वे। 90 प्रजातियों के पक्षी खोजे.

एचएच भार्गव, बफर जोन के परिक्षेत्र अधिकारी

Panna Tiger Reserve
तीन दिनों में खोजे 90 प्रजातियों के पक्षी

दमोह/पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व सहित बफर जोन में पहली बार एक सर्वे किया गया जिसमें तीन दिन में 90 प्रजातियों के पक्षी खोजे गए हैं. इस सर्वे में 22 राज्यों के 60 पक्षी विशेषज्ञों ने भाग लेकर इस कार्य को पूरा किया.

इसलिए है खास पहचान
टाईगर और गिद्धों के रहवास के लिए देश भर में प्रसिद्ध पन्ना टाईगर रिजर्व और उसी के अंतर्गत आने वाले बफर जोन (दमोह जिले में) पहली बार पक्षी सर्वे किया गया. तीन दिन तक चले इस सर्वे को 22 राज्यों के 60 पक्षी विशेषज्ञों ने पूरा किया. वैसे तो टाईगर रिजर्व और बफर जोन में टाईगर और गिद्धों के अलावा तेंदुआ, चीतल, बारहसिंगा सहित कई प्रजातियों के वन्य जीव समूह पाए जाते हैं, लेकिन टाईगर और गिद्धों की वजह से इसकी खास पहचान है.

Panna Tiger Reserve
तीन दिनों में खोजे 90 प्रजातियों के पक्षी

ऐसे हुआ सर्वे
नेशनल पार्क सहित बफरजोन क्षेत्र में पक्षी विशेषज्ञों ने शनिवार एवं रविवार की शाम तक पन्ना टाइगर रिजर्व की सभी 12 रेंज में एक साथ सर्वे कार्य किया, इसमें उन्होंने रात में सक्रिय रहने वाले पक्षियों की पहचान की. साथ ही विशेषज्ञों ने पक्षियों की आवाजों से उनकी पहचान की. इस सर्वे में उनके द्वारा आधुनिक तकनीक से लैस उपकरण भी उपयोग में लाए गए.

Panna Tiger Reserve
तीन दिनों में खोजे 90 प्रजातियों के पक्षी

इस नेशनल पार्क में नजर आएं दुर्लभ काले हिरण, जानें भारतीय संस्कृति में क्या है महत्व

डाटा के आधार पर होगा रखरखाव
सर्वे कार्य के लिए पांच-पांच लोगों की 12 टीम बनाई गई थी, जिसमें एक टीम में दो पक्षी विशेषज्ञों के अलावा एक लोकल गाइड, जिस्पी चालक और गार्ड को शामिल किया गया था. रविवार को पक्षी सर्वे समाप्त होने के बाद सर्वे में संग्रहित किए डाटा को एकत्र किया गया, जिसका अब विश्लेषण किया जाएगा. इसमें जो पक्षी एक से अधिक बार आ रहे होंगे वे अपने आप अलग हो जाएंगे. साथ ही विश्लेषित डाटा के आधार पर ही पक्षियों के समुचित रखरखाव के लिए पार्क प्रबंधन आगामी योजना बनाएगा.

Panna Tiger Reserve
तीन दिनों में खोजे 90 प्रजातियों के पक्षी

दुर्लभ प्रजाति के पक्षी मिले

टाइगर रिजर्व और मड़ियादो बफर में मिले 90 प्रजाति के पक्षियों का सर्वे हो गया है. मड़ियादो बफर में करीब 90 प्रजाति के पक्षियों की मौजूदगी सर्वे टीम के द्वारा बताई गई है, हालांकि अभी किस-किस प्रजाति के पक्षी हैं इसकी जानकारी नहीं है. डाटा आने के बाद सटीक जानकारी प्राप्त होगी. सर्वे के दौरान मिले करीब 90 प्रजातियों के पक्षियों में काला गिद्ध, पीले पैर वाला कबूतर, नीलसागर के अलावा दो दुर्लभ प्रजाति के धारीदार बगुला और लाल सिर वाला गिद्ध मिले हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व एवं मडियादो बफर जोन में पहली बार किया सर्वे। 90 प्रजातियों के पक्षी खोजे.

एचएच भार्गव, बफर जोन के परिक्षेत्र अधिकारी

Panna Tiger Reserve
तीन दिनों में खोजे 90 प्रजातियों के पक्षी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.