ETV Bharat / state

रोजगार सचिवों ने सब इंजीनियरों पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप, जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन

पन्ना जिले के रोजगार सचिवों ने जिला पंचायत सीईओ को एक ज्ञापन सौंपा है. रोजगार सचिवों ने महेबा ग्राम पंचायत से सेवा समाप्त रोजगार सचिव को बहाल करने की मांग की है. साथ ही सब इंजीनियरों पर रोजगार सचिव को षड्यंत्र में फंसाने और कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. पढ़िए पूरी खबर...

Employment secretaries accuse sub engineers of commissioning
रोजगार सचिवों ने सब इंजीनियरों पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 6:22 PM IST

पन्ना। ग्राम रोजगार सचिव संगठन ने उप यंत्रियों पर मनमानी करने और कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. रोजगार सचिवों ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन देते हुए महेबा ग्राम पंचायत से सेवा समाप्त रोजगार सचिव को बहाल कराने और जिले भर के सब इंजीनियरों की मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की है.

ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सब इंजीनियर, सचिव और रोजगार सचिव ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य करवाते हैं. इस निर्माण कार्यों में सबकी अपनी अपनी भूमिका होती है, लेकिन रोजगार सचिव से जरूरत से ज्यादा काम लेने के साथ ही भ्रष्टाचार करने के लिए सब इंजीनियरों द्वारा दबाव बनाया जाता है, जबकि सब इंजीनियरों को पंचायत के निर्माण कार्यों का मूल्यांकन करना काम होता है, लेकिन फिर सब इंजीनियर मूल्यांकन के नाम पर मोटी कमीशन लेते हैं और बगैर मौके पर जाए मूल्यांकन कर देते हैं.

गुनोर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महेबा में रोजगार सचिव के द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों का सब इंजीनियर ने कोई मूल्यांकन नहीं किया. इतना ही नहीं बिना मूल्यांकन राशि भी पंचायत के सभी कर्मचारियों ने मिलकर हड़प ली. जांच हुई तो कार्रवाई सिर्फ रोजगार सचिव पर हुई. जिसमें जनपद सीईओ ने उसकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया. जिसके बाद से जिले भर के रोजगार सचिवों में आक्रोश का माहौल है. ग्राम रोजगार सचिवों ने जिला पंचायत सीईओ से न्याय की गुहार लगाते हुए सेवा बहाल करने की मांग की है. साथ जिले में सब इंजीनियरों की मनमानी पर अंकुश लगाने की बात कही.

पन्ना। ग्राम रोजगार सचिव संगठन ने उप यंत्रियों पर मनमानी करने और कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. रोजगार सचिवों ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन देते हुए महेबा ग्राम पंचायत से सेवा समाप्त रोजगार सचिव को बहाल कराने और जिले भर के सब इंजीनियरों की मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की है.

ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सब इंजीनियर, सचिव और रोजगार सचिव ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य करवाते हैं. इस निर्माण कार्यों में सबकी अपनी अपनी भूमिका होती है, लेकिन रोजगार सचिव से जरूरत से ज्यादा काम लेने के साथ ही भ्रष्टाचार करने के लिए सब इंजीनियरों द्वारा दबाव बनाया जाता है, जबकि सब इंजीनियरों को पंचायत के निर्माण कार्यों का मूल्यांकन करना काम होता है, लेकिन फिर सब इंजीनियर मूल्यांकन के नाम पर मोटी कमीशन लेते हैं और बगैर मौके पर जाए मूल्यांकन कर देते हैं.

गुनोर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महेबा में रोजगार सचिव के द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों का सब इंजीनियर ने कोई मूल्यांकन नहीं किया. इतना ही नहीं बिना मूल्यांकन राशि भी पंचायत के सभी कर्मचारियों ने मिलकर हड़प ली. जांच हुई तो कार्रवाई सिर्फ रोजगार सचिव पर हुई. जिसमें जनपद सीईओ ने उसकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया. जिसके बाद से जिले भर के रोजगार सचिवों में आक्रोश का माहौल है. ग्राम रोजगार सचिवों ने जिला पंचायत सीईओ से न्याय की गुहार लगाते हुए सेवा बहाल करने की मांग की है. साथ जिले में सब इंजीनियरों की मनमानी पर अंकुश लगाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.