पन्ना। जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. जोरदार बारिश से जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं, तो वहीं कई ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है. बारिश के चलते आवागमन रुका हुआ है. लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है. तेज बारिश के चलते अजयगढ़ थाना अंतर्गत बरकोला गांव के दीवार ढह जाने की वजह से एक 60 साल की बुजुर्ग की मौत हो गई है.
बता दें कि बुजुर्ग किसान अपने कच्चे मकान में सो रहा था, तभी सुबह अचानक मकान की दीवार गिर गई और मलबे में दबने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने किसी तरह मलवे को हटाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं अजयगढ़ के ही हरसा नाला इन दिनों बारिश के चलते उफान पर हैं, जिससे आवागमन ठप पड़ा हुआ है, जिसके चलते नाला पार करने के चक्कर में कार पानी के तेज बहाव में बह गई और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर कार में सवार तीन लोगों की जान बचाई है.