पन्ना। गंभीर बीमारियों को मिटाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. ऐसी ही एक गंभीर बीमारी फाइलेरिया को मिटाने के लिए जिले में दवाई पिलाई जा रही है. लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से लोगों तक ये जरूरी जानकारी नहीं पहुंच पा रही है. जिसका खामियाजा लोगों को बीमारी के रूप में भुगतना पड़ रहा है.
वार्डवासियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं दवाएं
जिले के लोगों को मलेरिया विभाग द्वारा स्कूलों में कैम्प लगाकर फाइलेरिया के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं और स्कूल के शिक्षकों को फाइलेरिया से बचाव के लिए गोलियां भी खिलाई जा रही हैं. लेकिन निचले स्तर के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से वार्डवासियों तक ये दवाएं नहीं पहुंच पा रही हैं.
ये भी पढे़ं- फाइलेरिया दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ संगोष्ठी का आयोजन
कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जागरूक नहीं लोग
पन्ना नगर पालिका के कई वार्ड ऐसे हैं जहां लोगों ने इस दवा का सेवन नहीं किया है. ऐसा शायद इसलिए भी हो सकता है कि लोगों के बीच जागरूकता का अभाव है. वहीं निचले स्तर के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते घर-घर पहुंच कर रहवासियों को गोली नहीं खिलाई जा रही है.