पन्ना। अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन कर रहे दो डंपर चालकों ने चोरी पकड़े जाने पर बीच सड़क ही डंपर खाली कर भाग गए. जिसकी वजह से मड़ला घाटी में भैरव टेक के पास काफी लंबा जाम लग गया. NH-39 के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन करीब तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे. जाम की सूचना मिलने पर मड़ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गिट्टी को सड़क से हटवाया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हुई. जानकारी के मुताबिक डंपर चालकों ने कार्रवाई से बचने के लिए अपने मालिक के कहने पर ऐसा किया है.
बताया जा रहा है कि खनिज निरीक्षक देवेंद्र महोबे आज सुबह खनिज संपदा का परिवहन करने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए दलबल के साथ अचानक मड़ला घाटी पहुंच गए. इस दौरान गिट्टी का परिवहन कर छतरपुर से पन्ना की ओर जा रहे दो डंपरों को उनके द्वारा रोककर ई-टीपी मांगी गई. डंपर चालकों के पास ई-टीपी न मिलने पर खनिज निरीक्षक ने सख्ती दिखाते हुए डंपरों को कार्रवाई के लिए जब पन्ना ले जाने लगे, तब ही डंपर मालिक मौके पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, इंदौर में 247 तो झाबुआ में मिले 38 नए संक्रमित
बिना पिटपास के गिट्टी परिवहन और राजस्व की चोरी करने के बावजूद डंपर मालिक उल्टा धौंस दिखाते हुए कार्रवाई का विरोध करने लगा. इस दौरान मालिक के कहने पर डंपर चालक बीच सड़क पर ही गिट्टी डालकर मौके से डंपर लेकर फरार हो गए.
डंपर चालकों के बीच सड़क गिट्टी गिराने की वजह से पन्ना-छतरपुर मार्ग पर मड़ला घाटी में भैरव टेक के समीप सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया, जिसकी जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गिट्टी हटाकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया. खनिज विभाग ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है.