गर्मी आते ही पागल कुत्तों का आतंक, दो दिन में 24 लोग को बनाया शिकार - कुत्ते ने काटा
पन्ना में दो दिनों में करीब 24 लोग कुत्ते के काटने की वजह से जिला अस्पताल पहुंचे हैं. इसके बाद नगर पालिका की कड़ी मशक्कत के बाद एक पागल कुत्ते को पकड़ा गया है, जिसने जिले में आंतक मचा रखा था और कई लोगों को घायल कर चुका था.
पन्ना। जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. जिला अस्पताल में पिछले 2 दिनों में करीब 24 लोगों को कुत्ते के काटने के चलते इलाज कराने पहुंचे हैं. ऐसे ही एक पागल कुत्ते ने जिले के बड़ा बाजार में एक युवक को काट कर घायल कर दिया. जिसकी जानकारी लगने के बाद नगर पालिका की टीम ने काफी मशक्कत के बाद पागल कुत्ते को पकड़ा.
बताया जा रहा है कि इस पागल कुत्ते ने अन्य जगहों पर भी लोगों को अपना शिकार बनाया है और जिले में आतंक मचा रखा था. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गुरूवार से अभी तक लगातार कुत्तों के काटने के मामले आ रहे हैं. घायलों का उपचार कर दिया गया है, हालांकि कोई गंभीर घायल नहीं है.