पन्ना। लगभग एक साल पूरा देश कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है. वैक्सीन बनाने का काम किया जा रहा था,जिसका इंतजार आखिर अब खत्म होने जा रहा है. वैक्सीन की टेस्टिंग के बाद अब हर जिले में स्टोरेज के लिए कार्य किया जा रहा है. पन्ना जिले में भी कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिए एक डिस्ट्रिक्ट स्टोरेज सेंटर बनाया गया है. इसके साथ ही जिले भर में 20 कोल्ड स्टोरेज डिपो बनाए गए हैं. जहां पर वैक्सीन को स्टोरेज करने की तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है.
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई मींटिंग के बाद अब जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीन सेंटर में ही कोरोना महामारी की वैक्सीन रखने के लिए डिस्ट्रिक्ट कोल्ड स्टोरेज डिपो बनाया है. इसके साथ ही जिले भर में 20 कोल्ड डिपो बनाये जा रहे हैं. कोरोना बैक्सीन के लिए जिला प्रशासन ने टास्क फोर्स का गठन किया है.जिसमें एसडीएम पूरे सिस्टम को मॉनिटरिंग करेंगे.
जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी ने बताया कि जैसे ही सरकार के द्वारा हमें वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. वैसे ही वैक्सीन देने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. जिसके लिए वैक्सीन देने वालो की लिस्टिंग की जा रही है. जिले भर में पहले चरण में हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन देने का काम किया जाएगा. उसके बाद सीएससी और पीएससी में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी. जिनकी संख्या 5 हजार के लगभग है. चरण बद्ध तरीके से वैक्सीन देने का काम किया जाएगा.