पन्ना। जिला अस्पताल हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहता है. कभी डॉक्टरों की लापरवाही, तो कभी स्टाफ की मनमानी सामने आती रहती है, लेकिन इस बार कुछ नया ड्रामा देखने को मिला, जहां पर डॉक्टर और मारपीट में घायल हुए मरीज के बीच जमकर विवाद हो गया. दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि, एक-दूसरे पर अशब्दों का प्रयोग करने से भी पीछे नहीं रहे. इस दौरान जिला अस्पताल में भीड़ लग गई.
कुछ दिनों पहले मनोज कुशवाहा नामक व्यक्ति को 10.59 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला था, जिसमें मनोज के साथ 9 अन्य साथी शामिल थे. इन्हीं साथियों में से एक साथी राजेश यादव का विवाद कुछ लोगों से दो दिनों पहले हुआ था, जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में राजेश यादव द्वारा की गई थी. जहां एक बार फिर से दोनों का विवाद बृजपुर में हो गया, जिसमें राजेश के साथ मारपीट हुई.
एमएलसी कराने के लिए पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर घायल राजेश यादव को शक हुआ कि, डॉक्टर ने दूसरी पार्टी से मामले की एमएलसी कमजोर बनाने के लिए पैसे ले लिए हैं. इसी को लेकर घायल मरीज ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर आरोप लगाने लगा. इसके बाद डॉक्टर और मरीज में जमकर विवाद शुरू हो गया. दोनों अपशब्दों का प्रयोग कर एक-दूसरे को चिल्लाने लगे. इस बीच दोनों में धक्का-मुक्की भी हुई. हालांकि मौके पर उपस्थित लोगों ने समझाइश देकर मामले को शांत कराया.