पन्ना। हीरा उत्पादन के लिए मशहूर पन्ना जिले में बीते दिनों खुदाई के दौरान मजदूरों को उथली खदानों से प्राप्त उज्जवल, मैले व औद्योगिक किस्म के 183 नग हीरों की नीलामी गुरुवार से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन स्थित हीरा कार्यालय में शुरू हो गई है. इस नीलामी में देश के शहरों से आए व्यापरियों ने हिस्सा लिया. पहले दिन 73 हीरों की नीलामी हुई.
पहले दिन 73 हीरे हुए नीलाम
हीरा अधिकारी ने बताया कि आज पूरे दिन चली नीलामी में लगभग 73 नग हीरे नीलामी हुए हैं. शेष हीरो की नीलामी शुक्रवार को फिर शुरू होगी. इस नीलामी में प्रदेश समेत दूसरे राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात के व्यापारियों ने हिस्सा लिया था. सीरियल नंबर के हिसाब से नीलामी की गई है. इनमें बड़े और छोटे तमाम प्रकार के हीरे शामिल किए गए थे.
जारी रहेगी नीलामी
नीलामी की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होकर कुल हीरो की नीलामी पूरी होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर जारी रहेगी. इस नीलामी में उज्जवल, मैले व औद्योगिक किस्म के लगभग 183 हीरे शामिल किये गये. जिनका कुल वजन लगभग 251.83 कैरेट और अनुमानित राशि लगभग 2 करोड़ 04 लाख 92 हजार 928 रुपए है.
कैसे नीलामी में शामिल हो सकते हैं
इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं. उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होता है. व्यपारियों को शेष राशि 30 दिन में जमा करनी होती है.