पन्ना। जिले में कई ऐतिहासिक मंदिर हैं जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या श्रद्धालु आते हैं. इतना ही नहीं इन मंदिरों में कोई न कोई आयोजन होते रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ मंदिरों के आस-पास खुलेआम अंडा,मांस और मदिरा की दुकानें संचालित हो रही हैं. जिसको लेकर नगर के जनप्रतिनिधियों और जागरूक नागरिकों ने कलेक्टर से मुलाकात कर इन्हें हटाने की मांग की है.
मंदिरों के पास मांस मदिरा की इन दुकानों से श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते कई बार अभियान चलाकर इन्हें नगर से दूर शिफ्ट कराया गया था लेकिन शासन की लापरवाही के चलते ये दुकानें फिर से संचालित होने लगी.जिसके बाद क्षेत्र के प्रतिनिधियों और नागरिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिस पर कलेक्टर ने इन दुकानों को हटाने का आश्वासन दिया है.