पन्ना। जिले में दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. आलम ये है कि मामूली विवाद में भी दबंग मासूम और बेबस लोगों पर अत्याचार कर रहे है. पीड़ित यहां से वहां न्याय पाने के लिए दरबदर की ठोखरे खा रहे है. कुछ ऐसा ही मामला उदयपुर ग्राम पंचायत के सन्तोष नगर में देखने को मिला, जहां मामूली विवाद के चलते गांव के ही दबंगों ने नाबालिग और उसके परिवारवालों की बेदम पिटाई कर दी. शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा.
बता दें कि, 21 दिसंबर 2020 को सुबह करीब 10 बजे पीड़ित परिवार द्वारा घर के पास गोबर के कंडे बनाए जा रहे थे, जिस बात को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों से विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से पीड़ित और उसके परिवारवालों की पिटाई कर दी. इस दौरान बीच-बचाव के आई पीड़ता की बहन और पिता तक को दबंगों ने नहीं छोड़ा.
मामूली बात पर दबंगों ने नाबालिग और उसके परिवार की कर दी पिटाई - परिवारवालों की पिटाई
पन्ना जिले में मामूली सी बात को लेकर कुछ दबंगों ने नाबालिग और उसके परिवारवालों की जमकर पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज नहीं होने पर पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा.
पन्ना। जिले में दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. आलम ये है कि मामूली विवाद में भी दबंग मासूम और बेबस लोगों पर अत्याचार कर रहे है. पीड़ित यहां से वहां न्याय पाने के लिए दरबदर की ठोखरे खा रहे है. कुछ ऐसा ही मामला उदयपुर ग्राम पंचायत के सन्तोष नगर में देखने को मिला, जहां मामूली विवाद के चलते गांव के ही दबंगों ने नाबालिग और उसके परिवारवालों की बेदम पिटाई कर दी. शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा.
बता दें कि, 21 दिसंबर 2020 को सुबह करीब 10 बजे पीड़ित परिवार द्वारा घर के पास गोबर के कंडे बनाए जा रहे थे, जिस बात को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों से विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से पीड़ित और उसके परिवारवालों की पिटाई कर दी. इस दौरान बीच-बचाव के आई पीड़ता की बहन और पिता तक को दबंगों ने नहीं छोड़ा.