पन्ना। जिले में डीएसपी उदित मिश्रा अपराधियों पर काफी हद तक लगाम लगाने में सफल रहे हैं. असामाजिक तत्वों और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे अपराधियों में भय का माहौल है. पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देश के पालन में डीएसपी उदित मिश्रा थाना प्रभारी गुनौर द्वारा टीम गठित कर 20 मई को रात में गश्त करने निकले. इस दौरान मुखबिर से झुमटा में जुआ फड़ की सूचना मिलने पर तस्दीक कर छापामार कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में मौके से 4 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
![Criminals imposed on criminals as soon as DSP Udit Mishra arrives IN PANNA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-panna-gunour01-police-action-mpc10097_22052020063224_2205f_1590109344_903.jpg)
बता दें कि, इन चारों आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा गया है. जिनके पास से कुल 3750 रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए गए है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कई धाराओं के तहत कार्रवाई
ग्राम रिछौड़ा से पुलिस को सूचना मिली कि, होम क्वारंटाइन किया गया व्यक्ति खुलेआम बिना मास्क के घूम रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस को होम क्वारंटाइन व्यक्ति जगदीश बिना मास्क लगाए घूमते मिला, जो समझाइश देने के बावजूद भी आदेशों का उल्लंघन कर रहा था. जिला दंडाधिकारी के आदेश और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188, 269, 270 और 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम और 71ए पब्लिक हेल्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
इस कार्रवाई में डीएसपी उदित मिश्रा थाना प्रभारी गुनौर के नेतृत्व में गठित टीम और उपर निरीक्षक एनपी पटेल, पीआर राघव पांडेय, शारदा पांडेय, समेत पूरी टीम का अहम योगदान रहा.