पन्ना। कोरोना योद्धा एमडी शाहिद की मौत कोरोना काल में अपनी ड्यूटी करने के दौरान एक्सीटेंड से हो गई थी. जिसके बाद उनके परिवारजनों को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत 50 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने उनकी पत्नी नूर मदीना को परिजन की उपस्थिति में स्वीकृति आदेश पत्र सौंपा है. बता दें धरमपुर थाना क्षेत्र सीमा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बांदा जिले जुड़ी है.
जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुए धरमपुर थाना क्षेत्र की गिनती अत्यंत ही संवेदनशील इलाकों में होती है. इसी थाना क्षेत्र के ही ग्राम हरदी का एक प्रवासी श्रमिक जो मुंबई से लौटा था, जो पन्ना जिले का पहला कोरोना संक्रमित मरीज निकला था. जिसके बाद उप निरीक्षक एमडी शाहिद अपने थाना अंतर्गत कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम से जुड़ी रणनीति के बारे में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करने पन्ना आए थे. इसी दौरान जीप से जब वे वापस धरमपुर लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक नीलगाय आ जाने से उनका वाहन सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराया. इस हादसे में शाहिद के सीने में गंभीर चोट आई थी, शाहिद को गंभीर हालत में जबलपुर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि कोरोना योद्धा एमडी शाहिद की पत्नी को पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही उन्हें उनकी योग्यता अनुसार पद पर नियुक्ति मिल जाएगी. पुलिस प्रशासन शाहिद के परिवार की हरसंभव मदद कर रहा है.