पन्ना। जिले के पवई में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरूआत शनिवार को विधायक प्रहलाद सिंह लोधी ने फीता काटकर किया. इस मौके पर एसडीएम तहसीलदार और स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
![Onset of corona vaccinationOnset of corona vaccination](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10283098_thumbnai.png)
![Onset of corona vaccination](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10283098_thumbn.png)
एसडीएम रचना शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन सभी देशवासियों के लिए बड़े उल्लास का दिन है. काफी समय से वैक्सीन का इंतजार हो रहा था, जिसे वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत और परीक्षण के बाद तैयार किया है.