पन्ना। जिले में कोरोना मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है, शहर में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से कई वार्डों में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं. जो युवक पॉजिटिव मिला है, उसके परिजनों के भी सैंपल लिए गए थे, जिसमें सभी परिजनों के सैंपल निगेटिव आए हैं, जबकि पॉजिटिव युवक का परिवार किराए पर रहता है. इसकी जानकारी लगते ही मरीज के परिजनों को रुम खाली करने के लिए मकान मालिक ने कह दिया.
मरीज के परिजन कंटेन्मेंट एरिया में किराए पर घर तलाश रहे थे, जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक को समझाकर मामले को शांत कराया. मकान मालिक की बहू गर्भवती है, जिसके चलते उन्हें कोरोना संक्रमण का डर सता रहा था, इस वजह से मकान मालिक ने मरीज के परिजनों को घर खाली करने के लिए कहा था. प्रशासन ने मरीज के परिजनों को उसी घर में होम क्वारेंटाइन किया है.