पन्ना। पिछले दिनों शिवराज सरकार में मंत्री अरविंद भदौरिया ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को लेकर विवादित बयान दिया था. इसको लेकर आज कांग्रेसियों ने पन्ना कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम आवेदन सौंपकर मंत्री अरविंद भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कांग्रेसियों का कहना है कि अरुण यादव हम सबके वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए हम सभी कांग्रेसजनों की भावनाएं आहत हुई हैं.
अरविंद भदौरिया को अपने विवादित बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. ज्ञापन में मांग की गई है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी. पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.