पन्ना। जिला चिकित्सालय में लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं. कई वार्डो के पास लगे सीसीटीवी कैमरे बेकार है, जिसका फायदा असामाजिक तत्व और चोर जमकर उठा रहे हैं. वहीं इसके चलते कई मरीज और परिजन परेशान है.
सीसीटीवी कैमरे चालू अवस्था में नहीं होने की वजह से लोगों के सामान जैसे मोबाइल और पैसे चोरी हो रहे है. कुछ दिनों पहले ही एक बुजुर्ग के पास रखे पर्स और मोबाइल चोरी हो गए थे, जिसकी शिकायत जिला चिकित्सालय के चौका में की गई. परिजन ने कहा कि उनके पर्स में लगभग 10 हजार रुपये ओर अन्य कागजात थे. इस पूरे मामले पर सीएमएचओ ने जांच की बात कही और सीसीटीवी के संबंध में सुधार की बात कही.