पन्ना। धरमपुर थाना स्थित ग्राम पयारी में बीजेपी नेता और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का पत्र मिला है. बीजेपी नेता के मुताबिक ये पत्र डाक के जरिए उन तक पहुंचा है. परिवार वालों ने जब पत्र खोल कर देखा, तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद घबराए बीजेपी नेता ने पन्ना पहुंचकर एसपी से मामले की शिकायत की. साथ ही अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की.
बीजेपी नेता का कहना है कि उसके नाती की कुछ लोगों ने बरियारपुर थाना कालिंजर में बुलाकर 20 मई 2020 को लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी. जिसकी रिपोर्ट थाना कालिंजर में दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. बीजेपी नेता का कहना है कि वही आरोपी उन्हे बार बार धमकी देते हैं. और मुकदमा वापस लेने की बात कहते हैं, बीजेपी नेता के मुताबिक इन्ही आरोपियों ने उन्हे पत्र लिखकर उन्हे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.
बता दें 20 अक्टूबर 2020 को उन्हें पत्र मिला था. जिसमें भेजने वाले ने अपना नाम सरदार लिखा है. उसमें लिखा है कि तुम्हारा भी तुम्हारे नाती की तरह हाल करेंगे. अगर ज्यादा नेतागिरी की तो परिवार सहित बीजेपी नेता को खत्म कर देंगे. इतना ही नहीं पत्र में अपशब्दों और धमकी का प्रयोग किया गया है. जिसके बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है और सदमे में है. पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत आवेदन देकर परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है.