ETV Bharat / state

बीजेपी नेता शिव किशोर त्रिवेदी को जान से मारने की धमकी, SP से की शिकायत - धरमपुर थाना

पन्ना में बीजेपी नेता शिव किशोर त्रिवेदी को धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में बीजेपी नेता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. पत्र मिलने के बाद बीजेपी नेता ने एसपी से मामले की शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है.

BJP leader
बीजेपी नेता शिव किशोर त्रिवेदी को जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 6:02 PM IST

पन्ना। धरमपुर थाना स्थित ग्राम पयारी में बीजेपी नेता और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का पत्र मिला है. बीजेपी नेता के मुताबिक ये पत्र डाक के जरिए उन तक पहुंचा है. परिवार वालों ने जब पत्र खोल कर देखा, तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद घबराए बीजेपी नेता ने पन्ना पहुंचकर एसपी से मामले की शिकायत की. साथ ही अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की.

बीजेपी नेता को मिली धमकी

बीजेपी नेता का कहना है कि उसके नाती की कुछ लोगों ने बरियारपुर थाना कालिंजर में बुलाकर 20 मई 2020 को लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी. जिसकी रिपोर्ट थाना कालिंजर में दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. बीजेपी नेता का कहना है कि वही आरोपी उन्हे बार बार धमकी देते हैं. और मुकदमा वापस लेने की बात कहते हैं, बीजेपी नेता के मुताबिक इन्ही आरोपियों ने उन्हे पत्र लिखकर उन्हे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.

बता दें 20 अक्टूबर 2020 को उन्हें पत्र मिला था. जिसमें भेजने वाले ने अपना नाम सरदार लिखा है. उसमें लिखा है कि तुम्हारा भी तुम्हारे नाती की तरह हाल करेंगे. अगर ज्यादा नेतागिरी की तो परिवार सहित बीजेपी नेता को खत्म कर देंगे. इतना ही नहीं पत्र में अपशब्दों और धमकी का प्रयोग किया गया है. जिसके बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है और सदमे में है. पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत आवेदन देकर परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है.

पन्ना। धरमपुर थाना स्थित ग्राम पयारी में बीजेपी नेता और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का पत्र मिला है. बीजेपी नेता के मुताबिक ये पत्र डाक के जरिए उन तक पहुंचा है. परिवार वालों ने जब पत्र खोल कर देखा, तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद घबराए बीजेपी नेता ने पन्ना पहुंचकर एसपी से मामले की शिकायत की. साथ ही अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की.

बीजेपी नेता को मिली धमकी

बीजेपी नेता का कहना है कि उसके नाती की कुछ लोगों ने बरियारपुर थाना कालिंजर में बुलाकर 20 मई 2020 को लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी. जिसकी रिपोर्ट थाना कालिंजर में दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. बीजेपी नेता का कहना है कि वही आरोपी उन्हे बार बार धमकी देते हैं. और मुकदमा वापस लेने की बात कहते हैं, बीजेपी नेता के मुताबिक इन्ही आरोपियों ने उन्हे पत्र लिखकर उन्हे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.

बता दें 20 अक्टूबर 2020 को उन्हें पत्र मिला था. जिसमें भेजने वाले ने अपना नाम सरदार लिखा है. उसमें लिखा है कि तुम्हारा भी तुम्हारे नाती की तरह हाल करेंगे. अगर ज्यादा नेतागिरी की तो परिवार सहित बीजेपी नेता को खत्म कर देंगे. इतना ही नहीं पत्र में अपशब्दों और धमकी का प्रयोग किया गया है. जिसके बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है और सदमे में है. पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत आवेदन देकर परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.