ETV Bharat / state

यहां है भैरव बाबा का प्रसिद्ध मंदिर, मत्था टेकने के बाद ही यहां से गुजरते हैं यात्री - bhairav temple

भैरव बाबा के मंदिर में सुरक्षित सफर की कामना करते है और नारियल फोड़ते है. ताकि उन पर भगवान भैरव बाबा का आशीर्वाद रहे और सुरक्षित घर पहुंच सके. इस सड़क से हजारों की संख्या में प्रतिदिन वाहन निकलते हैं.

भैरव बाबा मंदिर
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 8:11 PM IST

पन्ना। जिला यूं तो अपनी सुंदरता और प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए जाना जाता है और पन्ना घाटियों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां बने भैरव मंदिर लोगों को लेकर लोगों की अलग ही मान्यता है, जिसके कारण यहां से गुजरने वाले लोग यहां मत्था टेके बीना आगे नहीं बढ़ते.


मान्यता हैं कि पन्ना-छतरपुर रोड पर पन्ना से महज 11 किलोमीटर की के दौरान जब यहां से गुजरते है तो भैरव बाबा के मंदिर में सुरक्षित सफर की कामना करते है और नारियल फोड़ते है. ताकि उन पर भगवान भैरव बाबा का आशीर्वाद रहे और सुरक्षित घर पहुंच सके. इस सड़क से हजारों की संख्या में प्रतिदिन वाहन निकलते हैं.

भैरव बाबा मंदिर


जो लोग भी भगवान भैरव बाबा के दर पर मत्था नहीं टेकते है, उनसे भैरव बाबा नाराज हो जाते है और आगे चल कर उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ये वही घाटी है जहां पन्ना से छतरपुर जा रही एक बस में सवार करीब आधा सैकड़ा लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई थी. आये दिन यहां वाहनों की दुर्घटनायें होती रहती है साथ ही कई बसे भी यह पलट चुकी है.

पन्ना। जिला यूं तो अपनी सुंदरता और प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए जाना जाता है और पन्ना घाटियों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां बने भैरव मंदिर लोगों को लेकर लोगों की अलग ही मान्यता है, जिसके कारण यहां से गुजरने वाले लोग यहां मत्था टेके बीना आगे नहीं बढ़ते.


मान्यता हैं कि पन्ना-छतरपुर रोड पर पन्ना से महज 11 किलोमीटर की के दौरान जब यहां से गुजरते है तो भैरव बाबा के मंदिर में सुरक्षित सफर की कामना करते है और नारियल फोड़ते है. ताकि उन पर भगवान भैरव बाबा का आशीर्वाद रहे और सुरक्षित घर पहुंच सके. इस सड़क से हजारों की संख्या में प्रतिदिन वाहन निकलते हैं.

भैरव बाबा मंदिर


जो लोग भी भगवान भैरव बाबा के दर पर मत्था नहीं टेकते है, उनसे भैरव बाबा नाराज हो जाते है और आगे चल कर उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ये वही घाटी है जहां पन्ना से छतरपुर जा रही एक बस में सवार करीब आधा सैकड़ा लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई थी. आये दिन यहां वाहनों की दुर्घटनायें होती रहती है साथ ही कई बसे भी यह पलट चुकी है.

Intro:पन्ना जिला यू तो अपनी सुंदरता और प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए जाना जाता है और पन्ना पन्ना घाटियों के लिए भी प्रसिद्ध है इसकी सुंदरता उचाईयो से देखने पर चारचांद लगा देती है लेकिन यहां पुरानी कुछ ऐसी मान्यताये चली आ रही है जिसका अभी भी लोग मानते है।


Body:एंकर :- मान्यता हैं कि पन्ना छतरपुर रोड पर पन्ना से महज 11 किलोमीटर की दूरी पर भैरव बाबा का मंदिर बना हुआ है जहाँ सदियों से मान्यता चली आ रही है और लोग सफर पर आते और जाते समय भैरव बाबा के मंदिर में सुरक्षित सफर की कामना करते है और नारियल फोड़ते है । ताकि उन पर भगवान भैरव बाबा का आशीर्वाद रहे और सुरक्षित घर पहुच सके ये सड़क काफी चलती है और हजारो की संख्या में यहां से प्रतिदिन वाहन निकलते है।


Conclusion:बीओ :- 1 यहाँ ऐसी मान्यता चली आ रही है कि जो लोग भी भगवान भैरव बाबा के दर पर मत्था नही टेकते है उनसे भैरव बाबा नाराज हो जाते है और आगे चल कर उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नही के लोगो का ऐसा मानना है कि जो राहगीर यह नारियल नही चढ़ाते है उनके वहां दुर्घटनग्रस्त हो जाते है। ये वही घाटी है जहाँ पन्ना से छतरपुर जा रही एक बस में सवार करीब आधा सैकड़ा लोगो की जिंदा जल कर मौत हो गई थी और आये दिन यहाँ वाहनों की दुर्घटनाये होती रहती है साथ ही कई बसे भी यह पलट चुकी है। बात चाहे जो भी हो लेकिन यहां से गुजरने वाले राहगीरों और यात्रियो के अंदर डर तो बना ही रहता है।
बाइट :- 1 सुरेन्द यादब (स्थानिय निवासी)
बाइट :- 2 राहगीर

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.