पन्ना। पन्ना जिले के पवई नगर में घर के बाहर खड़े सात ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी करने का मामला सामने आया है. रोज की तरह घर के बाहर ट्रैक्टर खड़े थे. सुबह देखा तो ट्रैक्टरों से बैटरी गायब थी. वार्ड नंबर 15 निवासी संतोष गौतम का एक ट्रैक्टर, सतीश गौतम के दो ट्रैक्टर, राजेश प्रजापति वार्ड नंबर 15 का एक ट्रैक्टर, बद्री पटेल वार्ड नंबर 3 का एक ट्रैक्टर ,हमीद मोहम्मद वार्ड नंबर एक के दो ट्रैक्टरों की बैटरी चोर चुरा कर ले गए.
एक ही रात में नगर में अलग-अलग जगहों से घर के बाहर खड़े ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.