पन्ना। मंदिरों, झीलों और हीरो की नगरी पन्ना में आज से उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरो की नीलामी शुरू हो गई है. जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त कुल 255 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में शुरू की गई. यह नीलामी आज से शुरु होकर कुल हीरो की नीलामी पूरी होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर चालू रहेगी. हर दिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा. उसके बाद उनकी बोली की जाएगी.
जैम्स क्वालिटी का हीरा बना केंद्र
इस नीलामी में उज्जवल, मेले व औद्योगिक किस्म के लगभग 255 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 253.06 कैरेट है. इनकी अनुमानित राशि लगभग दो करोड़ से भी ज्यादा है. हीरो की इस नीलामी में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 14.9 कैरेट का जैम्स क्वालिटी का हीरा बना हुआ है. जो अभी कुछ दिन पहले ही मजदूर रामप्यारे विश्वकर्मा निवासी एनएमडीसी कॉलोनी को अपने सात अन्य साथियों के साथ कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की असली हीरा खदान में मिला था.
पन्ना के मजदूरों की 'हीरे' से चमकी किस्मत
आज से शुरु हुई हीरो की नीलामी
हीरा अधिकारी ने बताया कि आज से हीरो की नीलामी शुरू हो गई है. इच्छुक बोलीदार 5 हजार रुपये की अमानत राशि जमा करके बोली में हिस्सा ले सकते हैं. उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरंत बाद नीलामी राशि का 20% तत्काल जमा करना होगा. शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी. हीरो को खरीदने के लिए सूरत, गुजरात, मुंबई, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से भी हीरा व्यापारी शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही भारी मात्रा में स्थानीय हीरा व्यापारी भी इस नीलामी में भाग ले रहे हैं.