ETV Bharat / state

तीन दिन तक चलने वाली हीरों की नीलामी खत्म, 150 नग हीरों की हुई बिक्री - panna news

पन्ना में पिछले तीन दिन से हीरों की नीलामी चल रही थी, जो अब खत्म हो गई है. नीलामी के लिए कुल 261 नग हीरे रखे गए थे. नीलामी में गुजरात, सूरत और अहमदाबाद सहित कई जगहों से हीरे के व्यापारी इस नीलामी में शामिल हुए.

150 diamonds auction
150 नग हीरे हुए नीलाम
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 8:45 PM IST

पन्ना। जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त कुल 261 नग हीरों की नीलामी बुधवार से शुरु हुई थी, जो अब पूरी हो गई है. नीलामी में रखे गए इन हीरों का वजन 316.33 कैरेट था. तीन दिनों तक चलने वाली हीरों की इस नीलामी में गुजरात, सूरत और अहमदाबाद सहित कई जगहों से हीरे के व्यपारी इस नीलामी में शामिल हुए. पन्ना जिले के साथ साथ सतना और अन्य जगहों से भी व्यापारियों ने नीलामी में भाग लिया.

150 नग हीरे हुए नीलाम


साल 2020 के पहले ही माह में हुई ये नीलामी उन हीरा व्यापारियों के लिए खुशी की लहर लेकर आई है. जिनके हीरे पिछली 2 नीलामी में नहीं बिक सके थे. जिनमें 2 सबसे बड़े हीरे 29.46 कैरेट और 18.13 कैरेट के बड़े हीरे भी नीलाम हुए हैं जो पिछली 2 नीलामी में नहीं बिक पाए थे.


बता दें कि 34 ट्रे के माध्यम से कुल 261 नग हीरे जिनका वजन कुल 316 कैरेट के करीब था, वे इस नीलामी में रखे गए थे. नीलामी में 187.10 कैरेट के हीरे 2 करोड़ 43 लाख के नीलाम हुए. 18.13 कैरेट का हीरा 4 लाख 500 रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से लगभग 72 लाख 61 हजार रुपये में और 29.46 कैरेट का हीरा 3 लाख 95 हजार प्रति कैरेट के हिसाब से 1 करोड़ 16 लाख 51 हजार की रेट से नीलाम हुआ.

पन्ना। जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त कुल 261 नग हीरों की नीलामी बुधवार से शुरु हुई थी, जो अब पूरी हो गई है. नीलामी में रखे गए इन हीरों का वजन 316.33 कैरेट था. तीन दिनों तक चलने वाली हीरों की इस नीलामी में गुजरात, सूरत और अहमदाबाद सहित कई जगहों से हीरे के व्यपारी इस नीलामी में शामिल हुए. पन्ना जिले के साथ साथ सतना और अन्य जगहों से भी व्यापारियों ने नीलामी में भाग लिया.

150 नग हीरे हुए नीलाम


साल 2020 के पहले ही माह में हुई ये नीलामी उन हीरा व्यापारियों के लिए खुशी की लहर लेकर आई है. जिनके हीरे पिछली 2 नीलामी में नहीं बिक सके थे. जिनमें 2 सबसे बड़े हीरे 29.46 कैरेट और 18.13 कैरेट के बड़े हीरे भी नीलाम हुए हैं जो पिछली 2 नीलामी में नहीं बिक पाए थे.


बता दें कि 34 ट्रे के माध्यम से कुल 261 नग हीरे जिनका वजन कुल 316 कैरेट के करीब था, वे इस नीलामी में रखे गए थे. नीलामी में 187.10 कैरेट के हीरे 2 करोड़ 43 लाख के नीलाम हुए. 18.13 कैरेट का हीरा 4 लाख 500 रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से लगभग 72 लाख 61 हजार रुपये में और 29.46 कैरेट का हीरा 3 लाख 95 हजार प्रति कैरेट के हिसाब से 1 करोड़ 16 लाख 51 हजार की रेट से नीलाम हुआ.

Intro:एंकर :- पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त कुल 261 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय में 7 जनवरी से शुरू हुई थी जिसमे नीलामी में रखे गए इन हीरो का वजन 316.33 कैरेट था। हीरो की यह नीलामी 3 दिन चली जिसमे गुजरात, सूरत, अहमदाबाद आदि जगहो से हीरे के व्यपारी इस नीलामी में शामिल हुए। पन्ना जिले के साथ साथ सतना और अन्य जगहों से भी व्यपारी पन्ना इस नीलामी में भाग लेने पहुँचे।


Body:साल 2020 के पहले ही माह में हुई ये नीलामी उन हीरे के तुआदरो के लिए खुशी की लहर लेकर आई जिनके हीरे पिछली 2 नीलामी में नही बिक सके थे। जिनमें 2 सबसे बड़े हीरे 29.46 कैरेट और 18.13 कैरेट के बड़े हीरे भी नीलाम हुए है जो पिछली 2 नीलामियों में नही बिक पाए थे।
Conclusion:आपको बता दे कि 34 ट्रे के माध्यम से कुल 261 नग हीरे जिनका वजन कुल 316 कैरेट के करीब था रखे गए थे। नीलामी में 187.10 कैरेट के हीरे 2 करोड़ 43 लाख के नीलाम हुए। 18.13 कैरेट का हीरा 4 लाख 500 रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से लगभग 72 लाख 61 हजार रुपये में और 29.46 कैरेट का हीरा 3 लाख 95 हजार प्रति कैरेट के हिसाब से 1 करोड़ 16 लाख 51 हजार की रेट से नीलम हुआ।
बाइट :- 1 आर.के. पाण्डेय (हीरा अधिकारी पन्ना)
Last Updated : Jan 10, 2020, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.