पन्ना। जिले के महोडकला गांव में शासन द्वारा बनवाए जा रहे सार्वजनिक कुएं में गांव के ही कुछ असमाजिक तत्वों ने कैमिकल मिला दिया. जिससे पानी का रंग दुधिया हो गया है. जिस पर पंचायत के सरपंच ने सिमरिया थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं के पानी का सैंपल ले लिया है. जिसकी जांच करवाई जा रही है.
सरपंच नें बताया कि, कुएं के निर्माण में लगे कारीगर द्वारा जानकारी दी गई कि, मोटर चलाने से कुएं का पानी दूधिया हो गया है. जिसके चलते सरपंच, सचिव, एवं रोजगार सचिव मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि, कुएं का पूरा पानी ही दुधिया था. जिसके बाद उन्होंने कुएं का पानी उपयोग करने पर तत्काल रोक लगा दी. जब उन्होंने मामले की पड़ताल की, तो पता चला कि कुछ समय पहले गांव के तीन लोगों को कुंए के पास देखा गया था. जिसके चलते उन्होंने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव नें बताया कि, उन्होंने सिमरिया पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जांच में आरोपी के अपराध सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी.