पन्ना। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में तीसरी बार लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान सभी लोग अपने घरों में कैद है. सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को अपने हाथों को सेनिटाइज करने और साफ-सफाई रखने की बात कही जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी पन्ना नगर पालिका द्वारा कई वार्डों में समय पर सफाई नहीं कराई जा रही है. जिसके चलते पूरे वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसी वजह से यहां के रहवासी बेहद परेशान हैं.
![Corona is not cleaning in the municipality wards even during crisis period](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7125339_510_7125339_1589008216585.png)
दरअसल, पन्ना नगर पालिका द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर साफ सफाई कराई जा रही है. लेकिन वार्डों के अंदर सफाई बिल्कुल भी नहीं हो रही है. जिसके चलते जगह-जगह गंदगी का ढे़र लगा हुआ है और नालियां गंदगी की वजह से भर गईं हैं. इन सब के बावजूद भी नगर पालिका के द्वारा इन वार्डो की सफाई नहीं कराई जा रही है. इतना ही नहीं नगर पालिका द्वारा कहीं अगर सफाई कराई भी जाती है. तो नाली से मलवा निकालकर सड़क के ऊपर ही ढेर लगा दिया जाता है. जिससे जानवर गंदगी के ढेर के बीच सड़कों पर बैठे रहते हैं.
वार्ड के रहवासियों का कहना है कि गंदगी के चलते वार्डो में मच्छर बढ़ते जा रहै हैं. इससे कोरोना के बीच मलेरिया और अन्य बीमारियों का भी खतरा बढ़ता जा रहा है. जब समस्या ज्यादा बढ़ जाती है तो लोगों के द्वारा खुद ही या पैसे देकर सफाई करवाई जाती है. वहीं जब जिम्मेदार अधिकारियों से इस मामले में बात की जाती है तो वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतराते हैं.