पन्ना। वर्ष 2009 में बाघ विहीन हो चुके पन्ना टाइगर रिजर्व में अब 70 से अधिक बाघ आ चुके हैं, जो पर्यटकों को आसानी से घूमते- फिरते दिख जाते हैं. यही कारण है कि देश या कहे दुनिया भर में पन्ना टाइगर रिजर्व की ख्याति बढ़ती जा रही है. इसी बीच अंतरराष्ट्रीय खजुराहो नृत्य समारोह के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पटेल समारोह से पन्ना पहुंचे. 20 फरवरी की सुबह राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया.
8 देशों के राजदूतों ने किया बाघों का दीदार
मप्र राज्यपाल के साथ ही आयोजन में शामिल होने के लिए आए हुए 8 देशों के राजदूत भी पन्ना के बाघों का दीदार करने अपने परिवार सहित टाइगर सफारी पहुंचे और सैर कर लुफ्त उठाया. पन्ना नेशनल पार्क के फिल्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि, राजपाल ने 20 फरवरी को टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार किया. साथ ही इंडिया काउंसलिंग फार कल्चर रिलेशन आईसीसीआर के माध्यम से पर्यटन एवं संस्कृति की दृष्टि से महत्वपूर्ण सोर्स देश सोर्स मार्केट के देशों के राजदूतों को टाइगर रिजर्व का भ्रमण कराया गया.
Tiger Fun On Road: रोमांचित कर देता है धूप में बाघ की अठखेलियां, आप भी देखें टाइगर की मस्ती
इन देशों के राजदूत हुए शामिल
बाघों को देखने के लिए जिन 8 देशों के राजदूत पन्ना नेशनल पार्क आए उनमें वियतनाम, मलेशिया, फिनलैंड, अर्जेंटीना, बोनी कोरिया, थाईलैंड और लाओ पीडीआर शामिल हैं. वही पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर सहित खजुराहो सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष बीड़ी शर्मा और केबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी खजुराहो से प्रस्थान कर टाइगर रिजर्व के मड़ला आएंगे, जिसको लेकर प्रबंधन के द्वारा सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है.