पन्ना। नागरिकता संशोधन कानून का देश के कई हिस्सों में जबरदस्त विरोध हो रहा है. वहीं जिले में भी अजाक्स से जुड़े छात्रों ने हाथ में तख्ती और मुंह में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने CAA कानून को संविधान का अनादर और संविधान की मूल भावना के विपरीत धर्म के आधार पर नागरिकों से भेदभाव करने वाला काला कानून करार दिया है.
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संविधान धर्म, जाति और भाषा आदि के आधार पर भेदभाव नहीं करता है. इस काले कानून को देश की एकता, अखंडता, शांति, सद्भावना एवं संविधान की रक्षा के लिए तत्काल वापस लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के शांतिपूर्ण विरोध पर पुलिस की बर्बरता का विरोध किया है.