पन्ना। कोरोना वायरस ने भारत सहित पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. तेजी से फैलने वाले इस वायरस से लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं और हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इससे बचाव के लिए पूरी दुनिया में लॉकडाउन चल रहा है, जिससे लोग अपने घरों में ही कैद हैं.
कोरोना के लगातार बढ़ते कहर के बीच पूरे देश और प्रदेश में एकजुटता के साथ जंग जारी है, जिसमें हमारे डॉक्टर, नर्स, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ दिन रात अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. इस संकट के समय स्वयंसेवी संस्थाएं और आम नागरिक भी जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं.
सबसे अच्छी बात यह है कि आपदा की इस घड़ी में बच्चे भी कोरोना को हराने और सरकार को आर्थिक सहयोग देने में पीछे नहीं हैं. इसी कड़ी में जिले के सयान राजा ऐसे ही परोपकारी छात्र हैं, जिन्होंने आज अपने जन्मदिन को अनोखे अंदाज में मनाया. इन्होंने पार्टी या अन्य कार्यक्रमों में पैसा न खर्च करते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम और गरीबों की सहायता के लिए तहसीदार दीपा चतुर्वेदी के माध्यम से पीएम केयर फंड में 21 सौ रुपए की राशि दान दी.
कक्षा दसवीं के छात्र सयान राजा का कहना है कि टीवी में प्रदेश के हालात को देखकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में आर्थिक सहयोग देने की भावना उनके अंतर्मन में जागी. तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी ने छात्र की संवेदनशीलता और कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता से काफी प्रभावित हुई और अन्य लोगों से भी देशहित में दान करने की अपील की.