पन्ना। जिले के पवई के छात्र संदीप पटेल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 464 वीं रेंक प्राप्त की है. जिसके चलते संदीप को प्रोत्साहन और बधाई देने के लिए एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर और एसडीओपी रक्षपाल सिंह ठाकुर छात्र के ननिहाल पहुंचे. जहां रहकर उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है.
बधाई देने पहुंचे दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने संदीप को बधाई देते हुए कहा कि आपके चयन से पवई नगर ही नहीं, पूरे पन्ना और दमोह दोनों जिलें गौरवान्वित हुए हैं. अधिकारियों ने छात्र को प्रोत्साहन देते हुए अपने कार्यालयीन अनुभवों को साझा किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने प्रशासनिक कार्यकाल में आप हर समाज, हर वर्ग को अपनी सेवा के साथ न्याय जरूर दें. साथ ही आप जिस भी क्षेत्र में अपनी सेवा दें, उस क्षेत्र को एक ऐसी दूरगामी योजना का लाभ देकर जरूर आएं, जिससे उस योजना का लाभ मिलने पर आपको लोग याद रख सकें. प्रशासनिक अधिकारियों ने संदीप को श्रीफल देकर और मीठा खिलाकर बधाई व आशीर्वाद दिया.