पन्ना। जिले के अजयगढ़ इलाके से बहने वाली केन नदी से हमेशा रेत का उत्खनन किया जाता है, ये नदी दोनों जिलों के बीच में बहती है जिससे यहां पर दोनों जिलों का रेत का कारोबार चलता है,यहां पर प्रशासन ने महज दो रेत के डंपों को स्वीकृति किया है.
रेत माफिया पर प्रशासन सख्त, 18 डंपर किए जब्त
पन्ना में रेत का अवैध खनन करने वालों पर प्रशासन ने नकेल कस दी है, पुलिस और नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए 18 रेत से भरे डंपर जब्त किए हैं.
रेत से भरे 18 डंपर प्रशासन ने किए जब्त
पन्ना। जिले के अजयगढ़ इलाके से बहने वाली केन नदी से हमेशा रेत का उत्खनन किया जाता है, ये नदी दोनों जिलों के बीच में बहती है जिससे यहां पर दोनों जिलों का रेत का कारोबार चलता है,यहां पर प्रशासन ने महज दो रेत के डंपों को स्वीकृति किया है.
Intro:पन्ना।
एंकर :- पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र से निकलने बाली केन नदी हमेशा से रेत की अवैध लूट को लेकर चर्चा में रही है यहा पर पन्ना एवं छतरपुर दोनों जिलों से रेत का कारोबार किया जाता है जानकारी के अनुसार वर्तमान में शासन द्वारा बालू खदान बन्द है लेकिन महज दो रेत के डंपो को शासन की स्वीकृति प्राप्त है जिसमे लगभग एक माह से रेत का परिवहन किया जा रहा था।
Body:बताया जा रहा है कि दोनों स्वीकृत डंपो की रेत संभवता समाप्त हो चुकी होगी । लेकिन रेत माफिया समीपी जिला छतरपुर से रेत उत्खनन कर ओवर लोड ट्रकों को पन्ना जिले की सीमा से परिवहन कराया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रेत के भरे वाहनों की धर पकड़ की जा रही है। वही खनिज विभाग की टीम भी ट्रको के कागजो को खंगालने में लगी है।Conclusion:अजयगढ़ के बीरा चंदला रोड पर लगभग 18 रेत से भरे डम्फर व ट्रकों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि नयाब तहसीलदार जब ट्रको को जप्त करने गए थे तो रेत माफियाओ ने उनसे बदतमीजी भी की। फिलहाल अजयगढ़ एसडीएम का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही की गई है। वाहनों के कागज चैक किये जा रहे है।
बाईट :- 1 अरुण सिंह (ट्रक चालक)
बाईट :- 2 सुरेश गुप्ता (एसडीएम अजयगढ़)
एंकर :- पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र से निकलने बाली केन नदी हमेशा से रेत की अवैध लूट को लेकर चर्चा में रही है यहा पर पन्ना एवं छतरपुर दोनों जिलों से रेत का कारोबार किया जाता है जानकारी के अनुसार वर्तमान में शासन द्वारा बालू खदान बन्द है लेकिन महज दो रेत के डंपो को शासन की स्वीकृति प्राप्त है जिसमे लगभग एक माह से रेत का परिवहन किया जा रहा था।
Body:बताया जा रहा है कि दोनों स्वीकृत डंपो की रेत संभवता समाप्त हो चुकी होगी । लेकिन रेत माफिया समीपी जिला छतरपुर से रेत उत्खनन कर ओवर लोड ट्रकों को पन्ना जिले की सीमा से परिवहन कराया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रेत के भरे वाहनों की धर पकड़ की जा रही है। वही खनिज विभाग की टीम भी ट्रको के कागजो को खंगालने में लगी है।Conclusion:अजयगढ़ के बीरा चंदला रोड पर लगभग 18 रेत से भरे डम्फर व ट्रकों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि नयाब तहसीलदार जब ट्रको को जप्त करने गए थे तो रेत माफियाओ ने उनसे बदतमीजी भी की। फिलहाल अजयगढ़ एसडीएम का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही की गई है। वाहनों के कागज चैक किये जा रहे है।
बाईट :- 1 अरुण सिंह (ट्रक चालक)
बाईट :- 2 सुरेश गुप्ता (एसडीएम अजयगढ़)