पन्ना। जिले में एक 108 वाहन चालक द्वारा एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने युवती से की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार
पन्ना में एक युवती द्वारा 108 वाहन चालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने युवती से की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार accused-of-molesting-a-girl-arrested-in-panna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5556259-thumbnail-3x2-aaa.jpg?imwidth=3840)
युवती से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,
पन्ना। जिले में एक 108 वाहन चालक द्वारा एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
युवती से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,
युवती से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,
Intro:लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शाहनगर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम लमतरा का मामला
एंकर ग्राम लमतरा निवासी 22 वर्षीय निवासी एक युवती ने शाहनगर पुलिस थाना में एक लिखित आवेदन पत्र दिया थी की बीते 29/12/ 2019 को वह अपने घर जाने के लिए शाम के समय बस स्टैंड शाहनगर में वाहन का इंतजार कर रही थी तभी 108 एंबुलेंस वाहन जो गांव की तरफ जा रहा था उसी वाहन में घर जाने की जल्दी के चक्कर में में बैठ गई एंबुलेंस वाहन ड्राईवर हर्षित खरे ने 108 एंबुलेंस वाहन रास्ते में जबरदस्ती रोककर छेड़खानी की तथा शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा मना करने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी से उतरने ना देने ओर जगल की तरफ गाड़ी लेजाने लगा था युवती द्वारा मोका पाकर वहा से भागकर परिवार वालो के साथ आकर शाहनगर पुलिस थाना में 30/12/2019को एक लिखित आवेदन पत्र दिया था जिस पर शाहनगर पुलिस थाने में 354,354(क)(1)(2) , 342, 506 ताहिं का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।ओर फरार आरोपी को शाहनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
वाइट -बीएस परिहार एसडीओपी पवई ।Body:लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शाहनगर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम लमतरा का मामला
एंकर ग्राम लमतरा निवासी 22 वर्षीय निवासी एक युवती ने शाहनगर पुलिस थाना में एक लिखित आवेदन पत्र दिया थी की बीते 29/12/ 2019 को वह अपने घर जाने के लिए शाम के समय बस स्टैंड शाहनगर में वाहन का इंतजार कर रही थी तभी 108 एंबुलेंस वाहन जो गांव की तरफ जा रहा था उसी वाहन में घर जाने की जल्दी के चक्कर में में बैठ गई एंबुलेंस वाहन ड्राईवर हर्षित खरे ने 108 एंबुलेंस वाहन रास्ते में जबरदस्ती रोककर छेड़खानी की तथा शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा मना करने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी से उतरने ना देने ओर जगल की तरफ गाड़ी लेजाने लगा था युवती द्वारा मोका पाकर वहा से भागकर परिवार वालो के साथ आकर शाहनगर पुलिस थाना में 30/12/2019को एक लिखित आवेदन पत्र दिया था जिस पर शाहनगर पुलिस थाने में 354,354(क)(1)(2) , 342, 506 ताहिं का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।ओर फरार आरोपी को शाहनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
वाइट -बीएस परिहार एसडीओपी पवई ।Conclusion:लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शाहनगर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम लमतरा का मामला
एंकर ग्राम लमतरा निवासी 22 वर्षीय निवासी एक युवती ने शाहनगर पुलिस थाना में एक लिखित आवेदन पत्र दिया थी की बीते 29/12/ 2019 को वह अपने घर जाने के लिए शाम के समय बस स्टैंड शाहनगर में वाहन का इंतजार कर रही थी तभी 108 एंबुलेंस वाहन जो गांव की तरफ जा रहा था उसी वाहन में घर जाने की जल्दी के चक्कर में में बैठ गई एंबुलेंस वाहन ड्राईवर हर्षित खरे ने 108 एंबुलेंस वाहन रास्ते में जबरदस्ती रोककर छेड़खानी की तथा शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा मना करने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी से उतरने ना देने ओर जगल की तरफ गाड़ी ले जाने लगा था युवती द्वारा मोका पाकर वहा से भागकर परिवार वालो के साथ आकर शाहनगर पुलिस थाना में 30/12/2019को एक लिखित आवेदन पत्र दिया था जिस पर शाहनगर पुलिस थाने में 354,354(क)(1)(2) , 342, 506 ताहिं का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।ओर फरार आरोपी को शाहनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
वाइट -बीएस परिहार एसडीओपी पवई ।
शाहनगर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम लमतरा का मामला
एंकर ग्राम लमतरा निवासी 22 वर्षीय निवासी एक युवती ने शाहनगर पुलिस थाना में एक लिखित आवेदन पत्र दिया थी की बीते 29/12/ 2019 को वह अपने घर जाने के लिए शाम के समय बस स्टैंड शाहनगर में वाहन का इंतजार कर रही थी तभी 108 एंबुलेंस वाहन जो गांव की तरफ जा रहा था उसी वाहन में घर जाने की जल्दी के चक्कर में में बैठ गई एंबुलेंस वाहन ड्राईवर हर्षित खरे ने 108 एंबुलेंस वाहन रास्ते में जबरदस्ती रोककर छेड़खानी की तथा शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा मना करने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी से उतरने ना देने ओर जगल की तरफ गाड़ी लेजाने लगा था युवती द्वारा मोका पाकर वहा से भागकर परिवार वालो के साथ आकर शाहनगर पुलिस थाना में 30/12/2019को एक लिखित आवेदन पत्र दिया था जिस पर शाहनगर पुलिस थाने में 354,354(क)(1)(2) , 342, 506 ताहिं का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।ओर फरार आरोपी को शाहनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
वाइट -बीएस परिहार एसडीओपी पवई ।Body:लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शाहनगर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम लमतरा का मामला
एंकर ग्राम लमतरा निवासी 22 वर्षीय निवासी एक युवती ने शाहनगर पुलिस थाना में एक लिखित आवेदन पत्र दिया थी की बीते 29/12/ 2019 को वह अपने घर जाने के लिए शाम के समय बस स्टैंड शाहनगर में वाहन का इंतजार कर रही थी तभी 108 एंबुलेंस वाहन जो गांव की तरफ जा रहा था उसी वाहन में घर जाने की जल्दी के चक्कर में में बैठ गई एंबुलेंस वाहन ड्राईवर हर्षित खरे ने 108 एंबुलेंस वाहन रास्ते में जबरदस्ती रोककर छेड़खानी की तथा शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा मना करने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी से उतरने ना देने ओर जगल की तरफ गाड़ी लेजाने लगा था युवती द्वारा मोका पाकर वहा से भागकर परिवार वालो के साथ आकर शाहनगर पुलिस थाना में 30/12/2019को एक लिखित आवेदन पत्र दिया था जिस पर शाहनगर पुलिस थाने में 354,354(क)(1)(2) , 342, 506 ताहिं का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।ओर फरार आरोपी को शाहनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
वाइट -बीएस परिहार एसडीओपी पवई ।Conclusion:लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शाहनगर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम लमतरा का मामला
एंकर ग्राम लमतरा निवासी 22 वर्षीय निवासी एक युवती ने शाहनगर पुलिस थाना में एक लिखित आवेदन पत्र दिया थी की बीते 29/12/ 2019 को वह अपने घर जाने के लिए शाम के समय बस स्टैंड शाहनगर में वाहन का इंतजार कर रही थी तभी 108 एंबुलेंस वाहन जो गांव की तरफ जा रहा था उसी वाहन में घर जाने की जल्दी के चक्कर में में बैठ गई एंबुलेंस वाहन ड्राईवर हर्षित खरे ने 108 एंबुलेंस वाहन रास्ते में जबरदस्ती रोककर छेड़खानी की तथा शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा मना करने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी से उतरने ना देने ओर जगल की तरफ गाड़ी ले जाने लगा था युवती द्वारा मोका पाकर वहा से भागकर परिवार वालो के साथ आकर शाहनगर पुलिस थाना में 30/12/2019को एक लिखित आवेदन पत्र दिया था जिस पर शाहनगर पुलिस थाने में 354,354(क)(1)(2) , 342, 506 ताहिं का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।ओर फरार आरोपी को शाहनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
वाइट -बीएस परिहार एसडीओपी पवई ।