पन्ना। जिले में अवैध मादक पदार्थ और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पवई थाना क्षेत्र में 8 अगस्त यानी शनिवार को अवैध गांजे के पेड़ लगे होने की सूचना मिली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी रक्षपाल सिंह यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एसपी शुक्ला सहित एक टीम तस्दीक के लिए रवाना की गई.
हमराही पुलिस बल सिंघासर गांव पहुंची, जहां एक व्यक्ति द्वारा छुपने और भागने का प्रयास किया गया, जिसे हमराही बल की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान श्यामलिया चौधरी के रूप में हुई है, जो सिंघासर गांव का रहने वाला है.
आरोपी के अनुसार एक बाड़ी में गांजे के पेड़ लगे हुए हैं. उस स्थान पर पुलिस द्वारा तलाशी ली गई, जहां पर हरे गांजे के 20 पेड़ पाए गए, जिनका वजन 12 किलो 510 ग्राम बताया जा रहा है. वहीं इसकी कीमत लगभग 75 हजार रुपये आंकी जा रही है. वहीं पुलिस द्वारा कार्रवाई कर गांजे के पेड़ को मौके से उखड़वाकर जब्त कर लिया गया. फिलहाल आरोपी श्यामलिया चौधरी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है.
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अंजली सिंह, प्रधान आरक्षक जगदीश सिंह, प्रधान आरक्षक रंजीत कुजूर, आरक्षक राकेश बघेल, आरक्षक सलीम खान, आरक्षक रामभगत पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही.