पन्ना। देश में जहां पिछले एक महीने से भी अधिक समय से कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है. जिसके चलते कोई भी शादी विवाह आदि कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है. इसी के चलते कई लोगों की शादी भी नहीं हो पाई थी और सबको अपनी शादी की डेट आगे बढ़ानी पड़ी. ऐसे ही एक शादी पन्ना में देखने को मिली जहां महज 10 लोगों के साथ दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए.
पन्ना के सिविल लाइन कॉलोनी के रहने वाले एक परिवार ने आज अपनी बेटी की शादी मंदिर में फेरे करवाकर साधारण तरीके से सम्पन्न करवाई. इस बीच दूल्हा और दुल्हन के द्वारा अपने-अपने चेहरे पर मास्क भी लगाया था. इसके साथ ही जितने भी लोग विवाह में शामिल हुए उनके पहले सेनिटाइजर से हाथ धुलवाए गए, इसके बाद उन्हें मंदिर के अंदर शादी में शामिल होने दिया गया.
वहीं लड़की की मां ने बताया कि उनके अरमान थे कि उनकी बच्ची की शादी भी धूमधाम से हो. लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण उन्हें साधारण तरीके से अपनी बच्ची की शादी करनी पड़ी. साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध भी किया कि वह भी अपनी बच्ची की शादी ऐसे ही नियमो का पालन करते हुए करें. वहीं दुल्हन और दूल्हा भी साधारण तरीक़े की शादी से काफी खुश नजर आए.