पन्ना। पवई जगदीश स्वामी मंदिर परिषद में स्थित कन्या जूनियर छात्रावास में विदिशा से आए सोलह लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. यह लोग कल्दा क्षेत्र के मजदूर वर्ग से हैं, जो मजदूरी के लिए विदिशा गए हुए थे. यह लोग दो दिन पहले आये हुए थे, जिन्हें कल्दा क्षेत्र में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया था.
![16 people returned to Panna from Vidisha are quarantined](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-pnn-01-corintain-pkg-mpc10096_23042020182549_2304f_1587646549_577.jpg)
लेकिन वहां पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण इन लोगों को बस द्वारा पवई मुख्यालय लाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के नजदीक स्थित छात्रावास में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया. इनमें से एक महिला और एक पुरूष का सैंपल लिया गया, जिसे जांच के लिए भेजा गया है.
एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर और बीएमओ डॉ ओम हरी शर्मा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ भारत यादव, प्रमोद नगायच, राजस्व विभाग की टीम, सदर पटवारी राजेंद्र सोनी और अन्य कर्मचारियों की टीम इसके लिए कार्य कर रही है.