पन्ना। बीती रात पन्ना के धरमपुर क्षेत्र के अंतर्गत माला देवी मंदिर और छठवां मील जंगल के पास 108 जननी एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. हादसा रात 10:30 बजे का है, जब जननी एक्सप्रेस धरमपुर से मझपुरवा गांव से मरीज को लेने जा रही थी.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ड्राइवर ने अपनी जान वाहन से कूदकर बचाई. गनीमत ये रही कि उस वक्त वाहन में कोई मरीज मौजूद नहीं था. वहीं फोन करने के डेढ़ घंटे बाद तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची, जिसके चलते 108 वाहन जलकर खाक हो गया.