ETV Bharat / state

108 वाहन में लगी आग, धू-धू कर जला वाहन

author img

By

Published : Oct 14, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 2:27 PM IST

पन्ना के धरमपुर क्षेत्र के अंतर्गत मील जंगल के पास 108 जननी एक्सप्रेस में आग लग गई, हालांकि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

108 जननी एक्सप्रेस में लगी आग

पन्ना। बीती रात पन्ना के धरमपुर क्षेत्र के अंतर्गत माला देवी मंदिर और छठवां मील जंगल के पास 108 जननी एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. हादसा रात 10:30 बजे का है, जब जननी एक्सप्रेस धरमपुर से मझपुरवा गांव से मरीज को लेने जा रही थी.

108 जननी एक्सप्रेस में लगी आग

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ड्राइवर ने अपनी जान वाहन से कूदकर बचाई. गनीमत ये रही कि उस वक्त वाहन में कोई मरीज मौजूद नहीं था. वहीं फोन करने के डेढ़ घंटे बाद तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची, जिसके चलते 108 वाहन जलकर खाक हो गया.

पन्ना। बीती रात पन्ना के धरमपुर क्षेत्र के अंतर्गत माला देवी मंदिर और छठवां मील जंगल के पास 108 जननी एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. हादसा रात 10:30 बजे का है, जब जननी एक्सप्रेस धरमपुर से मझपुरवा गांव से मरीज को लेने जा रही थी.

108 जननी एक्सप्रेस में लगी आग

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ड्राइवर ने अपनी जान वाहन से कूदकर बचाई. गनीमत ये रही कि उस वक्त वाहन में कोई मरीज मौजूद नहीं था. वहीं फोन करने के डेढ़ घंटे बाद तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची, जिसके चलते 108 वाहन जलकर खाक हो गया.

Intro:पन्ना।
एंकर- बीती रात पन्ना के धरमपुर क्षेत्र के अंतर्गत माला देवी मंदिर और छठवां मील जंगल के पास अचानक 108 जननी एक्स्प्रेस जो कि धरमपुर में जननी वाहन योजना के अंतर्गत लगी हुई थी और रात्रि में 10:30 बजे धरमपुर से मझपुरवा गांव मरीज को लेने जा रहा थी 108 वाहन जिसमें आग लग गयी।Body:आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है हमेशा की तरह फोन करने के बावजूद भी डेढ़ घंटे तक दमकल की गाड़ी नही पहुचने पर 108 वाहन जलकर खाख हो गया। गनीमत रही कि वाहन में कोई भी मरीज नही था।Conclusion:आग लगने के बाद ड्राइवर ने वाहन से कुंदकर अपनी जान बचाई.. गनिमत यह रही के उस समय उसमें मरीज नही था नही तो जन हानि भी हो सकती थी। इस घटना से प्रसासन को चेत जाना चाहिए कि और भी जो गाड़ियां हैं उनकी जांच सही समय पर हो कि ऐसी घटना दुबारा न हो।
बाइट :- 1 रामौतार प्रजापति (वाहन चालक)
Last Updated : Oct 14, 2019, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.