निवाड़ी। जनपद पंचायत के चुरारा पंचायत के तालाब में मछलियों की मौत के कारण तालाब का पानी खराब हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि समीपस्थ उत्तर प्रदेश क्षेत्र में कबूतरा जाति के लोग कच्ची शराब बनाते हैं, जो कि तालाब के किनारे रहते हैं. वहीं कच्ची शराब तालाब में डाल देने के कारण तालाब का पानी जहरीला हो चुका है, जिस कारण मछलियों की मौत हो रही है.
मछली ठेकेदार ने बताया कि मछलियों के मरने से करीब 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. तालाब से आ रही बदबू के कारण तालाब किनारे स्थित मंदिर पर भक्तजनों ने जाना बंद कर दिया है. ग्रामीणों का भी कहना है कि तालाब में जहरीला पानी कबूतरा जाति के लोगों के द्वारा छोड़ा जा रहा है, उन्होंने मांग की है कि जल्द ही इन कबूतरा जाति के लोगों पर कार्रवाई की जाए.