निवाड़ी। लॉकडाउन हटने के बाद बाजारों में फिर से भीड़ बढ़ने लगी है. जिस कारण दोबारा कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इस बीच व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अपर कलेक्टर मेघा तिवारी खुद बाजार पहुंचीं. पुलिस प्रशासन और नगरीय प्रशासन अमले के साथ उन्होंने बाजार में दुकानदार और ग्राहकों के वैक्सीनेशन की जानकारी ली. इस दौरान जिन दुकानदारों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी, उनकी दुकानें भी बंद की गईं.
Datia Unlock: सुबह से शाम तक बाजार गुलजार, कहीं छूट तो कहीं जारी है आंशिक प्रतिबंध
20 दुकानें कराई गईं बंद
आपको बता दें, प्रशासन ने वैक्सीनेशन के बाद ही दुकानदारों को दुकानें खोलने की अनुमति दी थी. लेकिन इसके बाद भी कई शिकायतें मिली कि बिना वैक्सीनेशन के ही लोग दुकान खोल रहे हैं. जिसके बाद अपर कलेक्टर मेघा तिवारी खुद जायजा लेने के लिए बाजार पहुंची. इस दौरान जिन दुकानदारों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी उनकी दुकानों को बंद कराया गया. इस दौरान करीब 20 दुकानों को अपर कलेक्टर के आदेश पर बंद कराया गया. अपर कलेक्टर ने इन दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने के बाद ही दुकान खोलने की चेतावनी भी दी. इसके साथ ही बाजार में जो लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे थे, उनके चालान भी काटे गए.