ETV Bharat / state

Yogi Adityanath Temple: UP के सीएम आदित्यनाथ के मंदिर का टेहरका में हुआ भूमि पूजन, 1 साल में होगा तैयार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर का मध्य प्रदेश के टेहरका में भूमि पूजन हो गया है. मंदिर बनवाने वाले हिंदू सत्यनाथ ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मंदिर का भूमि पूजन किया है. कहा जा रहा है कि मंदिर लगभग एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा. (yogi adityanath temple bhumi pujan mp) (cm yogi temple bhumi pujan in teharka) (hindu satyanath bhoomi pujan of temple) (yogi adityanath temple built in madhya pradesh) (up cm yogi adityanath temple to built in mp) (madhya pradesh man impressed by yogi)

Yogi Adityanath Temple
सीएम आदित्यनाथ के मंदिर का हुआ भूमि पूजन
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 8:51 PM IST

निवाड़ी। निवाड़ी जिले के टेहरका में हिंदू सत्यनाथ के आश्रम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. जिसमें सबसे पहले कन्या पूजन के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया. हिन्दू सत्यनाथ योगी आदित्यनाथ को अपना आराध्य मानते हैं. उन्होंने बताया कि उनका मंदिर बनाने का विचार आते ही एक छोटी सी पहल के बाद आज भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया है. मंदिर लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा. जिसके लिए किसी से सहयोग नहीं मांगा जाएगा और जो भी अपनी श्रद्धा भाव से देना चाहता हो वो आश्रम में आकर दे सकता है. (yogi adityanath temple bhumi pujan mp) (cm yogi temple bhumi pujan in teharka) (hindu satyanath bhoomi pujan of temple)

MBA पास सत्यनाथ बनवाएंगे योगी का मंदिर: बता दें टेहरका के रहने वाले सत्येन्द्र चतुर्वेदी अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर मेले में जाया करते थे, जहां वे योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हुए. इसके बाद उन्होंने फरवरी 2016 में वैराग्य धारण कर लिया और योगी आदित्यनाथ की तरह जिन्दगी गुजारने का फैसला कर लिया. सत्येन्द्र चतुर्वेदी के वैराग्य धारण करने के बाद उनका नाम हिन्दू सत्यनाथ हो गया. बता दें सत्येंद्र ने भोपाल के एलएनसीटी से एमबीए किया है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने तक चप्पल न पहनने का संकल्प लिया था.

सीएम आदित्यनाथ के मंदिर का हुआ भूमि पूजन

Yogi Adityanath Temple: UP के सीएम आदित्यनाथ का MP में बनेगा मंदिर, योगी से प्रभावित वैरागी कराएगा निर्माण

Yogi Adityanath Temple
हिंदू सत्यनाथ की किया भूमि पूजन

सीएम योगी कर सकते हैं लोकार्पण: सत्यनाथ ने बताया योगी का मंदिर करीब 20 फीट चौड़ाई और 12 फीट ऊंचाई का बनेगा. इसमें स्थापित होने वाली प्रतिमा बनाने वाले कारीगर जयपुर से बुलवाए जाएंगे. टेहरका के सत्यनाथ आश्रम में बनने वाले योगी आदित्यनाथ मंदिर में यूपी के सीएम योगी की जीवनी और उनके द्वारा किए गए कामों को पत्थरों पर लिखा जाएगा. बुलडोजर मॉडल, माफियाओं पर कार्रवाई जैसे कामों की जानकारी के शिलालेख भी लगवाए जाएंगे. एक साल में यह मंदिर निर्माण का काम पूरा हो जाएगा. साल 2024 की दीपावली को योगी आदित्यनाथ को इसके लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया जाएगा. (yogi adityanath temple bhumi pujan mp) (cm yogi temple bhumi pujan in teharka) (hindu satyanath bhoomi pujan of temple) (yogi adityanath temple built in madhya pradesh) (up cm yogi adityanath temple to built in mp) (madhya pradesh man impressed by yogi)

निवाड़ी। निवाड़ी जिले के टेहरका में हिंदू सत्यनाथ के आश्रम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. जिसमें सबसे पहले कन्या पूजन के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया. हिन्दू सत्यनाथ योगी आदित्यनाथ को अपना आराध्य मानते हैं. उन्होंने बताया कि उनका मंदिर बनाने का विचार आते ही एक छोटी सी पहल के बाद आज भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया है. मंदिर लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा. जिसके लिए किसी से सहयोग नहीं मांगा जाएगा और जो भी अपनी श्रद्धा भाव से देना चाहता हो वो आश्रम में आकर दे सकता है. (yogi adityanath temple bhumi pujan mp) (cm yogi temple bhumi pujan in teharka) (hindu satyanath bhoomi pujan of temple)

MBA पास सत्यनाथ बनवाएंगे योगी का मंदिर: बता दें टेहरका के रहने वाले सत्येन्द्र चतुर्वेदी अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर मेले में जाया करते थे, जहां वे योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हुए. इसके बाद उन्होंने फरवरी 2016 में वैराग्य धारण कर लिया और योगी आदित्यनाथ की तरह जिन्दगी गुजारने का फैसला कर लिया. सत्येन्द्र चतुर्वेदी के वैराग्य धारण करने के बाद उनका नाम हिन्दू सत्यनाथ हो गया. बता दें सत्येंद्र ने भोपाल के एलएनसीटी से एमबीए किया है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने तक चप्पल न पहनने का संकल्प लिया था.

सीएम आदित्यनाथ के मंदिर का हुआ भूमि पूजन

Yogi Adityanath Temple: UP के सीएम आदित्यनाथ का MP में बनेगा मंदिर, योगी से प्रभावित वैरागी कराएगा निर्माण

Yogi Adityanath Temple
हिंदू सत्यनाथ की किया भूमि पूजन

सीएम योगी कर सकते हैं लोकार्पण: सत्यनाथ ने बताया योगी का मंदिर करीब 20 फीट चौड़ाई और 12 फीट ऊंचाई का बनेगा. इसमें स्थापित होने वाली प्रतिमा बनाने वाले कारीगर जयपुर से बुलवाए जाएंगे. टेहरका के सत्यनाथ आश्रम में बनने वाले योगी आदित्यनाथ मंदिर में यूपी के सीएम योगी की जीवनी और उनके द्वारा किए गए कामों को पत्थरों पर लिखा जाएगा. बुलडोजर मॉडल, माफियाओं पर कार्रवाई जैसे कामों की जानकारी के शिलालेख भी लगवाए जाएंगे. एक साल में यह मंदिर निर्माण का काम पूरा हो जाएगा. साल 2024 की दीपावली को योगी आदित्यनाथ को इसके लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया जाएगा. (yogi adityanath temple bhumi pujan mp) (cm yogi temple bhumi pujan in teharka) (hindu satyanath bhoomi pujan of temple) (yogi adityanath temple built in madhya pradesh) (up cm yogi adityanath temple to built in mp) (madhya pradesh man impressed by yogi)

Last Updated : Oct 27, 2022, 8:51 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.