निवाड़ी। बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली मध्यप्रदेश की नगरी ओरछा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार को श्री रामराजा मंदिर में श्री राम राजा लोक का भूमिपूजन किया. ओरछा में श्री राम राजा लोक बनाने की घोषणा सीएम शिवराज ने 4 माह पहले की थी. श्रीराम राजा लोक पर करीब 176 करोड़ खर्च किए जाएंगे. योजना के अनुसार 81 करोड़ रुपये की राशि से मंदिर परिसर में नए निर्माण व सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा. भूमिपूजन समारोह में सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक और प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे.
-
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा ओरछा, जिला निवाड़ी में "श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन" एवं जल जीवन मिशन परियोजना का लोकार्पणhttps://t.co/hlchMynSeV
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा ओरछा, जिला निवाड़ी में "श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन" एवं जल जीवन मिशन परियोजना का लोकार्पणhttps://t.co/hlchMynSeV
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 4, 2023माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा ओरछा, जिला निवाड़ी में "श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन" एवं जल जीवन मिशन परियोजना का लोकार्पणhttps://t.co/hlchMynSeV
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 4, 2023
भव्य व दिव्य रूप मिलेगा : सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओरछा पहुंचे. इसके बाद मंदिर परिसर में बनने वाले श्री रामराजा लोक निर्माण को लेकर हवन-यज्ञ व पूजन में भाग लिया. गौरतलब है कि उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर ओरछा में बेहद भव्य और दिव्य श्री रामराजा लोक का निर्माण होगा. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा "श्री राम जी की कृपा से ओरछा में एक नये सूर्य का उदय हो रहा है, उन्हीं की कृपा से अब यहां अद्भुत "रामराजा लोक" बन रहा है. रामराजा के चरणों में बारंबार प्रणाम और उनसे एक ही प्रार्थना है कि प्रदेश में शीघ्र वर्षा हो एवं सबके संकट दूर हो जाएं."
-
पूर्ण रूप लेने के उपरांत ऐसा मनोहारी दिखेगा श्री रामराजा सरकार की पावन नगरी ओरछा धाम में निर्मित होने वाला दिव्य, भव्य और अलौकिक "श्री रामराजा लोक"#श्री_रामराजा_लोक pic.twitter.com/hjMSlIiYJu
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्ण रूप लेने के उपरांत ऐसा मनोहारी दिखेगा श्री रामराजा सरकार की पावन नगरी ओरछा धाम में निर्मित होने वाला दिव्य, भव्य और अलौकिक "श्री रामराजा लोक"#श्री_रामराजा_लोक pic.twitter.com/hjMSlIiYJu
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 4, 2023पूर्ण रूप लेने के उपरांत ऐसा मनोहारी दिखेगा श्री रामराजा सरकार की पावन नगरी ओरछा धाम में निर्मित होने वाला दिव्य, भव्य और अलौकिक "श्री रामराजा लोक"#श्री_रामराजा_लोक pic.twitter.com/hjMSlIiYJu
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 4, 2023
ये खबरें भी पढ़ें... |
क्षेत्र में खुशी की लहर : गौरतलब है कि शिवराज सरकार प्रदेश के कई मंदिरों का विस्तार कर भव्य व दिव्य रूप देने के लिए लोक के नाम से नए निर्माण कर रही है. उज्जैन, सलकनपुर, ओंकारेश्वर के साथ ही कई स्थानों पर काम चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ, ओरछा में श्रीराम राजा लोक के निर्माण को लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर है तो स्थानीय कुछ लोगों में रोष भी देखा जा रहा है. मंदिर के आसपास रहने वालों का कहना है कि उनका रोजगार छिन जाएगा. क्योंकि दुकानें टूट जाएंगी. साथ ही आसपास के मकान भी तोड़े जाएंगे.