निवाड़ी। बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में इन दिनों श्रद्धालुओं का भारी तांता लगा हुआ है. इसको लेकर मंदिर प्रबंधन ने बताया, ''सिर्फ 1 जून से 30 जुलाई तक श्रद्धालुओं ने रामराजा सरकार को बेहद करीब से देखने के लिए 16 लाख से भी अधिक राशि खर्च की.'' आपको बता दें की ओरछा में मंदिर प्रबंधन की ओर से ओरछा आ रहे श्रद्धालुओं के लिए कुछ सेवाओं को सुचारू रूप से ऑनलाइन किया गया है. ये तीन साल पहले शुरू की गई हैं. इन सेवाओं में प्रशासन द्वारा मंदिर में भगवान की पूजा, विशेष दर्शन, दान, महाप्रसाद आदि सेवाएं शामिल है. पिछले वर्ष 3 लाख 65 हजार श्रद्धालुओं ने इन सेवाओं का लाभ लिया था.
विशेष दर्शन सेवा से 16 लाख से भी अधिक राशि मिली: रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में इस वर्ष श्रद्धालुओं में ऑनलाइन सेवा में भारी बढ़ोतरी हो रही है. इन सेवाओं के लिए प्रशासन ने एक निर्धारित राशि तय की है. इन सभी सेवाओं में सबसे अधिक उपयोग विशेष दर्शन सेवा का किया जा रहा है, जिससे सिर्फ 1 जून से 30 जुलाई तक मंदिर प्रबंधन को विशेष दर्शन से 16 लाख से भी अधिक राशि प्राप्त हुई है.
ये भी पढ़ें :- |
ऑनलाइन सेवा का देश-विदेश के श्रद्धालु ले रहे लाभः प्रशासन ने विशेष दर्शन के लिए कुल 150 रुपये की राशि सभी श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित की है, जब से मंदिर की सेवाएं ऑनलाइन हुई है, तब से इस पर देश-विदेश का ट्रैफिक बना हुआ है. विदेशों से भी तमाम लोग यहां पर ऑनलाइन सेवा कर रहे है. ओरछा में दूरदराज से रामराजा सरकार के दर्शन के लिए पहुंचने वाले लोग पहले से ही इन सेवाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहें हैं और अपने प्रभु राजा राम जी को चौक से निहारने के लिए अधिक राशि खर्च कर रहे हैं.
इस आसान तरीके से करें बुकिंग: रामराजा में ऑनलाइन दर्शन की शुरुआत 1 जुलाई से हुई है. इसके लिए आप गूगल पर जाकर सर्च करें ram raja temple darshan e booking service. इसके बाद आप https://ramrajatemple.mp.gov.in पर क्लिक करें. जैसे ही वेबसाइट खुले आप नीचे लिखे प्रोसेस के तहत बुकिंग करें.
राम राजा मंदिर दर्शन ई-बुकिंग: वेबसाइट ओपन या खुलते ही सेवा (Services) ऑप्शन को क्लिक करें. फिर >> दर्शन बुकिंग (Darshan Booking) >> सुबह या शाम कब दर्शन करना है स्लॉट को बुक करें. >> कितने पुरुष और कितनी महिलाएं हैं इसकी संख्या का चुनें. >> दिनांक के साथ टाइम स्लॉट चुनें. >> पर्सनल जानकारियां भर दें जैसे नाम, उम्र, ईमेल, मोबाइल नंबर.