निवाड़ी। ईटीवी भारत के भैया जी अड्डा कार्यक्रम में हम पहुंचे पृथ्वीपुर विधानसभा के पंचमखेरा गांव में, जहां लोगों ने बताया कि इस बार वोट विकास के नाम पर जाएगा. लोगों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से जो विधायक रहे हैं उनके द्वारा क्षेत्र में विकास के कोई कार्य नहीं कराए गए. युवाओं के रोजगार के लिए भी यहां कोई साधन मुहैया नहीं कराया गया. उनका कहना है कि शिवराज सिंह ने यहां आकर कहा है कि हम क्षेत्र में विकास कराएंगे.उन्होंने नदियों से तालाबों को जोड़ने का भी आश्वासन दिया है.
'जिसकी सत्ता उसी को हमारा वोट'
लोगों का कहना है कि पानी की समस्या से निजात पाने के लिए हम इस बार उन्हें वोट देने के लिए तैयार हैं. 15 महीने में हम देख लेंगे की वह क्या विकास करा रहे हैं. अगर उन्होंने विकास नहीं कराया तो 15 महीने बाद हम फिर से वोट डालेंगे. क्षेत्र में ज्यादातर वोटरों का मानना है कि विपक्ष का जनप्रतिनिधि होने के कारण वह सिर्फ एक ही जवाब देते हैं कि हमारी सरकार नहीं है. ऊपर हमारा सुनने वाला कोई नहीं है.
अफसरों की साजिश! सड़ गया गरीब का निवाला, शराब फैक्ट्रियों में जाएगा 26 करोड़ का गेहूं !
क्षेत्र में इस बार ज्यादातर वोटरों का मानना है कि अगर क्षेत्र में विकास चाहिए तो जिस की सरकार है उसका विधायक होना चाहिए. ताकि क्षेत्र का विकास हो सके.