निवाड़ी। लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने वालों को सजा के तौर पर पुलिस सड़क किनारे पीपल का पौधा रोपित करा रही है. जहां लोग भी कह रहे है कि सजा मिली ऐसी जिसे भगवान के यहां नेक काम में गिना जायेगा. दरअसल, कोरोना कर्फ्यू के चलते अनावश्यक रूप से आना-जाने के साथ ही विवाह आदि कार्यक्रम प्रतिबंधित होने के बावजूद भी लोग शादी में आने-जाने और बेवजह निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं.
MP में आज से UNLOCK: 5 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील, सब ठीक-ठाक रहा तो और मिलेगी राहत
पुलिस ने दिलाई ये शपथ
रानीगंज के पास बने चेकपोस्ट पर तैनात एसडीओपी संतोष पटेल कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को अनूठी सजा दे रहे हैं. उन्होंने कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों से पीपल के पौधे रोपित कराए. साथ ही आगे कर्फ्यू का पालन कराने तथा वैक्सीन लगवाने की शपथ दिलाने के बाद सभी को छोड़ा.