निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी में टीकाकरण के लिए जागरुकता लाने के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है. इसके तहत चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस वैक्सीन लगवाने वाले और नहीं लगवाने वालों पर छोटे-छोटे पोस्टर लगा रही है. इसमें वैक्सीन लगवाने वालों के सीने पर 'मैं सच्चा देशभक्त हूं, मैंने कोरोना का टीका लगवाया है' लिखा है, तो वहीं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है उनके सीने पर 'मुझसे अभी दूर रहिए, मैंने अभी टीका नहीं लगवाया है' लिखा है.
वैक्सीनेट लोगों को देशभक्ति का बैज
निवाड़ी के पृथ्वीपुर में एसडीओपी संतोष पटेल के द्वारा शहर के राधासागर तालाब पर चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान लोगों को अलग-अलग तरह के पोस्टर लगाए गए थे, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय भी बन रहा है. कुछ लोग इसे सही बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं.
दुकान खोलने से पहले कराना होगा Vaccination, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
वैक्सीनेशन नहीं करवाने वालों को खतरे का बैज
बताया जा रहा है कि निवाड़ी एसपी अलोक कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों को टीकाकरण के लिए जागरुकता लाने का काम सौंपा था. उसी के चलते पृथ्वीपुर में पुलिस ने रोको टोको अभियान चलाया था. उस दौरान लोगों को जागरुक करने के लिए इस तरह का प्रयोग किया गया था. एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि लोगों को जागरुक करने के लिए ये अभियान चलाया गया था.