ETV Bharat / state

Niwari two Teacher Kidnapped : पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर अपहृत दोनों शिक्षकों को मुक्त कराया, दो बदमाश झांसी से गिरफ्तार - दो बदमाश झांसी से गिरफ्तार

निवाड़ी पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर शिक्षक अपहरण कांड खुलासा कर दिया है. अपहरण की वारदात 16 अक्टूबर को हुई थी. पुलिस की जंगल की घेराबंदी करके दोनों शिक्षकों को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया. Niwari two Teacher Kidnapped

Niwari two Teacher Kidnapped
पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर अपहृत दोनों शिक्षकों को मुक्त कराया
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 2:04 PM IST

पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर अपहृत दोनों शिक्षकों को मुक्त कराया

निवाड़ी। मामले के अुसार बाइक से विद्यालय जा रहे 2 शिक्षकों को कार से आये नकाबपोश बदमाश तमंचे के बल पर ले गये थे. दिनदहाड़े हुई अपहरण की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बदमाशों ने जिले की पृथ्वीपुर थाने अंतर्गत इस घटना को अंजाम दिया. शिक्षकों को अपहृत करने के बाद बदमाश तेज रफ्तार से कार को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की टहरौली गांव की ओर ले गये. बदमाशों ने भटपुरा के जंगल शिक्षकों को बंधक बना लिया और उनसे मारपीट भी की. Niwari two Teacher Kidnapped

महिलाओं ने दिया पुलिस को सुराग : जब बदमाश शिक्षकों को जंगल की ओर ले जा रहे थे, तब गांव की कुछ महिलाओं ने उन्हें देख लिया था. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते हीटहरौली थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जंगल की घेराबंदी कर शिक्षकों को मुक्त करा लिया. इस दौरान बदमाश भाग गए. इस कार्रवाई में ग्रामीणों ने पुलिस की हर कदम पर मदद की. पुलिस की सफलता पर निवाड़ी पुलिस ने स्टाफ की तारीफ की है. बाद में पुलिस ने अपहरण के आरोपी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. Niwari two Teacher Kidnapped

ये खबरें भी पढ़ें...

बदमाशों को झांसी से पकड़ा : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि अपहरण की वारदात निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र की है. जहां 16 अक्टूबर 2023 को सुबह करीब 7 बजे निवाड़ी जिले से दो शिक्षक उत्तर प्रदेश के पूराकला पढाने जा रहे थे. रास्ते में बदमाश उनका अपहरण कर जंगल में ले गये. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से छुड़ा लिया गया. उक्त मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. जांच के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जाने माने पूर्व डकैत धन सिंह ढीमर के दो सदस्यों धर्मेद्र ढीमर व अरविंद ढीमर निवासी झांसी को गिरफ्तार कर किया है. Niwari two Teacher Kidnapped

पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर अपहृत दोनों शिक्षकों को मुक्त कराया

निवाड़ी। मामले के अुसार बाइक से विद्यालय जा रहे 2 शिक्षकों को कार से आये नकाबपोश बदमाश तमंचे के बल पर ले गये थे. दिनदहाड़े हुई अपहरण की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बदमाशों ने जिले की पृथ्वीपुर थाने अंतर्गत इस घटना को अंजाम दिया. शिक्षकों को अपहृत करने के बाद बदमाश तेज रफ्तार से कार को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की टहरौली गांव की ओर ले गये. बदमाशों ने भटपुरा के जंगल शिक्षकों को बंधक बना लिया और उनसे मारपीट भी की. Niwari two Teacher Kidnapped

महिलाओं ने दिया पुलिस को सुराग : जब बदमाश शिक्षकों को जंगल की ओर ले जा रहे थे, तब गांव की कुछ महिलाओं ने उन्हें देख लिया था. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते हीटहरौली थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जंगल की घेराबंदी कर शिक्षकों को मुक्त करा लिया. इस दौरान बदमाश भाग गए. इस कार्रवाई में ग्रामीणों ने पुलिस की हर कदम पर मदद की. पुलिस की सफलता पर निवाड़ी पुलिस ने स्टाफ की तारीफ की है. बाद में पुलिस ने अपहरण के आरोपी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. Niwari two Teacher Kidnapped

ये खबरें भी पढ़ें...

बदमाशों को झांसी से पकड़ा : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि अपहरण की वारदात निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र की है. जहां 16 अक्टूबर 2023 को सुबह करीब 7 बजे निवाड़ी जिले से दो शिक्षक उत्तर प्रदेश के पूराकला पढाने जा रहे थे. रास्ते में बदमाश उनका अपहरण कर जंगल में ले गये. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से छुड़ा लिया गया. उक्त मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. जांच के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जाने माने पूर्व डकैत धन सिंह ढीमर के दो सदस्यों धर्मेद्र ढीमर व अरविंद ढीमर निवासी झांसी को गिरफ्तार कर किया है. Niwari two Teacher Kidnapped

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.