ETV Bharat / state

बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन भरने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी नंदराम, बोले-सर्वे के आधार पर टिकट नहीं बांटती भाजपा

Independent candidate Nomination by Bullock Cart: मध्य प्रदेश में विधासनभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है. नामांकन के दौरान नेताओं के अनोखे अंदाज देखने को मिल रहे हैं. इसी सिलसिले में निवाड़ी से निर्दलीय प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा बैलगाड़ी पर सवार होकर पर्चा भरने पहुंचे.

Independent candidate Nomination by Bullock Cart
नंदराम बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 6:06 PM IST

नंदराम बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचे

निवाड़ी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. क्योंकि टिकट न मिलने से नाराज राष्ट्रीय पार्टियों के बागी नेता निर्दलीय रूप से फॉर्म भर रहे हैं और चुनावी मैदान में ताल ठोकने आ गए हैं. जिसके कारण सभी पार्टियों के समीकरण गड़बड़ा गए हैं. मध्य प्रदेश कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष नंदराम कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र देकर निवाड़ी विधानसभा से निर्दलीय फॉर्म भर दिया है. फॉर्म भरने के दौरान उन्होंने किसान की भूमिका निभाते हुए बैलगाड़ी को अपनी सवारी बनाया.

नंदराम बैलगाड़ी पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचे: नंदराम कुशवाहा ने राज्य मंत्री की सारी सुख सुविधाएं छोड़कर बैलगाड़ी पर बैठकर सैकड़ों समर्थकों के साथ पूरे नगर में रैली निकाली और उसके बाद नामांकन फार्म जमा किया. एक माह पूर्व नंदराम कुशवाहा ने एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया था जिसमें कुशवाहा समाज के हजारों लोग सम्मिलित हुए थे, यहां से निवाड़ी विधायक के खिलाफ राशन चोर निवाड़ी छोड़ नारे बाजी भी की गई थी.

सर्वे के आधार पर टिकट नहीं बांटती भाजपा: नामांकन कुशवाहा के पश्चात नंदराम कुशवाहा ने कहा कि ''मैं किसान का बेटा हूं इसीलिए अपने सभी साथियों के साथ बैलगाड़ी से नामांकन करने आया हूं.'' उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वे की आधार पर टिकट का वितरण नहीं करती है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में जिसे टिकट दिया है वह पैनल में चौथी नंबर पर था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने यह टिकट रुपयों और संबंधों में दिया है जिसका परिणाम भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा.''

नंदराम बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचे

निवाड़ी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. क्योंकि टिकट न मिलने से नाराज राष्ट्रीय पार्टियों के बागी नेता निर्दलीय रूप से फॉर्म भर रहे हैं और चुनावी मैदान में ताल ठोकने आ गए हैं. जिसके कारण सभी पार्टियों के समीकरण गड़बड़ा गए हैं. मध्य प्रदेश कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष नंदराम कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र देकर निवाड़ी विधानसभा से निर्दलीय फॉर्म भर दिया है. फॉर्म भरने के दौरान उन्होंने किसान की भूमिका निभाते हुए बैलगाड़ी को अपनी सवारी बनाया.

नंदराम बैलगाड़ी पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचे: नंदराम कुशवाहा ने राज्य मंत्री की सारी सुख सुविधाएं छोड़कर बैलगाड़ी पर बैठकर सैकड़ों समर्थकों के साथ पूरे नगर में रैली निकाली और उसके बाद नामांकन फार्म जमा किया. एक माह पूर्व नंदराम कुशवाहा ने एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया था जिसमें कुशवाहा समाज के हजारों लोग सम्मिलित हुए थे, यहां से निवाड़ी विधायक के खिलाफ राशन चोर निवाड़ी छोड़ नारे बाजी भी की गई थी.

सर्वे के आधार पर टिकट नहीं बांटती भाजपा: नामांकन कुशवाहा के पश्चात नंदराम कुशवाहा ने कहा कि ''मैं किसान का बेटा हूं इसीलिए अपने सभी साथियों के साथ बैलगाड़ी से नामांकन करने आया हूं.'' उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वे की आधार पर टिकट का वितरण नहीं करती है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में जिसे टिकट दिया है वह पैनल में चौथी नंबर पर था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने यह टिकट रुपयों और संबंधों में दिया है जिसका परिणाम भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा.''

Last Updated : Oct 27, 2023, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.