ETV Bharat / state

सड़क किनारे झाड़ियों में मिली नवजात, डॉक्टर्स ने बताया स्वस्थ, पुलिस कर रही मामले की जांच

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 3:45 PM IST

निवाड़ी (Niwari) में मड़िया गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात (Newborn Baby) रोती हुई मिली. स्थानीय लोगों की मदद से नवजात को फौरन अस्पताल (Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस (Police) ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

झाड़ियों में मिली नवजात
झाड़ियों में मिली नवजात

निवाड़ी(Niwari)। निवाड़ी में सड़क किनारे झाड़ियों में शनिवार को एक नवजात (Newborn Baby) रोती हुई मिली. जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से बच्ची को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल टीकमगढ़ (Tikamgarh District Hospital) के लिए रवाना कर दिया गया है. सही समय पर इलाज मिलने की वजह से बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. वहीं पुलिस (Police) ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला ?

यह पूरा मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के मड़िया गांव के पास का है. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात महिला ने बच्ची को जन्म दिया था. बाद में वह गांव के पास सड़क किनारे नवजात को झाड़ियों में छोड़कर भाग गई. शनिवार सुबह जब लोग रास्ते से गुजरे तो उन्हें झाड़ियों के पास बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज का पीछे करने पर ग्रामीणों ने झाड़ियों के बीच एक नवजात को देखा.

नवजात के मिलने की जानकारी फौरन ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को दी. सूचना लगते ही 108 वाहन की मदद से बच्ची को मौके से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बच्ची को जिला अस्पताल टीकमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर का कहना है कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.

कांग्रेस को वेंटिलेटर से बाहर लाने की कवायद, संगठन में बड़े बदलाव के संकेत

मड़िया गांव के पास सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल टीकमगढ़ रवाना कर दिया गया है. प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

- नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, थाना प्रभारी, पृथ्वीपुर

निवाड़ी(Niwari)। निवाड़ी में सड़क किनारे झाड़ियों में शनिवार को एक नवजात (Newborn Baby) रोती हुई मिली. जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से बच्ची को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल टीकमगढ़ (Tikamgarh District Hospital) के लिए रवाना कर दिया गया है. सही समय पर इलाज मिलने की वजह से बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. वहीं पुलिस (Police) ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला ?

यह पूरा मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के मड़िया गांव के पास का है. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात महिला ने बच्ची को जन्म दिया था. बाद में वह गांव के पास सड़क किनारे नवजात को झाड़ियों में छोड़कर भाग गई. शनिवार सुबह जब लोग रास्ते से गुजरे तो उन्हें झाड़ियों के पास बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज का पीछे करने पर ग्रामीणों ने झाड़ियों के बीच एक नवजात को देखा.

नवजात के मिलने की जानकारी फौरन ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को दी. सूचना लगते ही 108 वाहन की मदद से बच्ची को मौके से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बच्ची को जिला अस्पताल टीकमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर का कहना है कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.

कांग्रेस को वेंटिलेटर से बाहर लाने की कवायद, संगठन में बड़े बदलाव के संकेत

मड़िया गांव के पास सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल टीकमगढ़ रवाना कर दिया गया है. प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

- नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, थाना प्रभारी, पृथ्वीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.