निवाड़ी। निवाड़ी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के रजनीश पटेरिया ने निवाड़ी तहसील में कांग्रेस पार्टी की ओर से अपना नामांकन पत्र जमा किया. जबकि कांग्रेस पार्टी ने निवाड़ी विधानसभा से अमित राय को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस पार्टी ने जब से अमित राय को अपना प्रत्याशी बनाया है. तब से कांग्रेस पार्टी के टिकट मांगने वाले दावेदार इसका विरोध कर रहे हैं. रजनीश पटेरिया का कहना है कि ''मुझे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो आश्वासन दिया गया है. उसके आधार पर आज मैंने अपना नामांकन कांग्रेस पार्टी की ओर से जमा किया है. अगर कांग्रेस पार्टी का टिकट नहीं बदलता है तो मैं 30 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन जमा करूंगा.''
भाजपा के पदाधिकारी को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी: रजनीश पटेल ने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जो आरएसएस और भाजपा का पदाधिकारी है. उसको टिकट देकर कांग्रेस पार्टी ने सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए मेहनत कर रहे कार्यकर्ताओं की मेहनत को बेकार करने का काम किया है.'' रजनीश पटेरिया का कहना है कि ''पिछले सालों में हमने जिन भाजपा के लोगों का विरोध किया उनके भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम किया. उसके लिए हम जनता में कैसे वोट मांगने जाएं.''
कांग्रेस प्रत्याशी अमित राय ने नामांकन किया दाखिल: निवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अमित राय ने अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ''सबसे बड़ा मुद्दा मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का है, यह किसी से छुपा नहीं है. निवाड़ी जिले में भी इतने घोटाले हुए हैं, उन सभी की जांच कराएंगे और दोषियों को जेल भेजने का काम करेंगे. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे. क्योंकि मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. इसको दूर करने का काम करेंगे. निवाड़ी जिला को एक मॉडल जिला बनाएंगे, जिसकी पहचान प्रदेश और देश में हो सके."