निवाड़ी। नवरात्रि के अंतिम दिन विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. विसर्जन के दौरान कम संख्या में ही लोगों को अनुमति दी जाएगी. जहां एक विसर्जन कुंड में मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा.
एएसपी प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान कोविड-19 और एनजीटी की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. मूर्ति विसर्जन के लिए ज्यादा लोगों को एक साथ नहीं जाने दिया जाएगा. सभी मूर्तियों को अलग-अलग समय दिया जा रहा है, साथ ही एक जगह कृत्रिम विसर्जन कुंड बनाकर उसमें मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा. इस निश्चित स्थान पर राजस्व विभाग और पुलिस संयुक्त रुप से निगरानी रखेगी. साथ ही होमगार्ड और प्रशिक्षित तैराकों को भी विसर्जन स्थल पर नियुक्त किया जाएगा.