निवाड़ी। त्रिपुरा डीएम के वीडियो में जिस तरह से लोगों से बर्ताव कर रहे हैं, उसी तरह मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में भी प्रशासन अब अजीबोगरीब काम कर रहा है. जानकारी के मुताबिक निवाड़ी शहर में पॉजिटिव मरीजों के मामले बढ़ने के बाद वार्ड 5 और 6 में कोरोना मरीजों के घर, नियम के खिलाफ तालाबंदी के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों दे दिये. लेकिन जब घरों के बाहर ताले लगने की खबर मीडिया को लगी, तो नगर परिषद के कर्मचारियों ने आनन फानन में ताला खोल दिए.
MP-UP के बीच सात मई तक नहीं चलेंगी बसें, बढ़ते केसेस को लेकर लिया निर्णय
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि इमर्जेंसी सेवाओं की आवश्यकता पड़ने पर, ताला बाहर से लगाया गया, जिससे आपातकाल में सेवाएं ना मिलने और दहशत में लोगों के आने की बात सामने आई है. जब इस संबंध तहसीलदार निकेत चौरसिया से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि मरीजों के पड़ोसियों ने प्रशासन को सूचना दी थी. कि एहतियात के तौर पर मरीज, कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन ने कोरोना मरीजों के घरों पर तालाबंदी कराई. लेकिन अब सभी जगह के ताले खुलवा दिए गए हैं, लेकिन ताला बंदी करना पोजिटिव मरीजों के साथ कहां तक न्याय संगत है. मरीजों को इस गम्भीर बीमारी के समय इलाज के साथ ही हौसला बढ़ाने की आवश्यकता है लेकिन इस प्रकार प्रशासन के रवैये से मरीज दहशत में हैं. हालांकि यह बताने के लिए कोई भी तैयार नहीं है कि यह कार्रवाई किसके निर्देश पर की गई.